*जर्ज़र मार्ग की जल्द मरम्मत को लेकर फिर मुखर होगी जोगी कॉग्रेस फ़ास्टरपुर -दामापुर फास्टरपुर-मोहगांव प्राण खैरा -बसनी कुंडा हथमुड़ी कुम्ही कुंडा लोखन से मुख्य मार्ग डबरी गौरकापा सड़क की हालत जर्जर कुंडा में होगा चक्का जाम -अश्वनी यदु*,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
कवर्धा पंडरिया :::::::::::अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु एक बार फिर सड़क की मांग को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी पर है ।
अश्वनी यदु ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा की सरकार सिर्फ पेपर में टेंडर जारी दिखाती है ,मगर धरातल पर कोई सच्चाई नहीं नजर आती, ।
कई आंदोलन कई मांग के बाद कुछ रोड कार्य प्रारम्भ तो हुवा, मगर आज भी हालात जश की तस है ।
एक को छोड़ बांकी मार्ग को सिर्फ गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है ।
अगर सच्चाई बयान किया जाये तो आप देखेंगे फ़ास्टरपुर से डोंगरिया, फास्टरपुर से मोहगांव, प्राण खैरा से बसनी ,हथमुड़ी से कुंडा कुम्ही से कुंडा लोखन से मुख्य मार्ग डबरी होते हुवे गौरकापा पटुवा से सेन्हाभाठा जाने वाली सड़कों की हालत जर्जर से ज्यादा जर्जर हालत, है।
गुणवत्ता हिन मार्ग देख रेख के आभाव एवं निर्माण में लिपा पोती की वज़ह से कई दुर्घटनाओं को जन्म देती है।
परिणाम ये होता है की हमारे भोले भाले किसान जवान महिला मजदूर अपनी जान गंवा देते हैँ,
कई अपंग हो जाते हैं ।
भर्ष्टाचार की इतनी बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ती है जिसकी क़ीमत गरीब अपनी जान देकर चुकाता है ।
मगर अब ऐसा नहीं होगा अब जरूरत पड़े तो हम मुख्यमंत्री निवास घेरने से भी नहीं चुकेंगे।
आगे अश्वनी यदु ने कहा की जल्द इन सभी सड़कों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी रा. पंडरिया को ज्ञापन सौपा जायेगा ।
जल्द कार्य प्रारम्भ नहीं होने की इस्थिति में कुंडा मुख्यमार्ग पर चक्का जाम कर अपनी मांगो के लिये जनता कॉग्रेस छ. ग. जे कवर्धा जिला के अगुवाई में प्रदर्शन किया जायेगा ।