* 21 वीं राज्य सीनियर, बैंडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन*,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::: 21 वीं राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन बीजापुर के इनडोर स्टैडियम में सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 139 प्रतियोगिता ने भाग लिया समापन के अवसर मुख्य अतिथि डीआईजी दंतेवाड़ा श्री कमलोचन कश्यप, कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया।
जिसमें मिक्स डबल का विजेता संजय तंबोली एवं तान्या मलिक रहे ,
रनर सक्षम राजपाल और हर्षिता अग्रवाल ,
इसी तरह वूमेन्स डबल से विजेता हर्षिता अग्रवाल, करिश्मा खर्दीकर, रहे ,रनर जूही देवांगन, रमा दत्ता रही।
मेंन्स डबल का विजेता संयम शुक्ला, वेंकट गौरव, रनर श्रेयांश जायसवाल और रोहित सिंह, वूमेन्स सिंगल में विजेता तनू चंद्रा और रनर करिश्मा खर्दीकर, मेन्स सिंगल के विजेता यश योगी और रनर श्रेयांश जायसवाल रहे।
विजेता खिलाड़ी पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे, कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डीएफओ श्री अशोक पटेल, बैंडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष श्री नंद किशोर राणा सहित अधिकारी-कर्मचारी खेल प्रशिक्षक उपस्थित थे।