*जिले के सभी ब्लाकों में लगेगा, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पेंशनर्स हितग्राहियों को ,प्राथमिकता दे कर शिविर से ,लाभान्वित करने के निर्देश*,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
बीजापुर::::::::: कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने चिकित्सा अधिकारी और पेंशन कल्याण संघ बीजापुर का बैठक लेते हुए सभी ब्लाकों में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए वहीं बुजुर्ग पेंशनर्स हितग्राहियों को अधिक से अधिक शिविर के माध्यम से लाभान्वित करने उनके बैठने का पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में दिए गए निर्देशों के आधार पर विकासखण्ड उसूर के आवापल्ली में 17 फरवरी को भोपालपटनम ब्लाक के मद्देड़ एवं भोपालपटनम में 10 फरवरी, भैरमगढ़, कुटरू में 6 फरवरी, भैरमगढ़ में 8 एवं 9 फरवरी एवं बीजापुर के जिला अस्पताल में 20 एवं 22 फरवरी को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कटारा के निर्णय को पेंशन कल्याण संघ बीजापुर ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया।