*भोपालपटनम में 74 वा ,गणतंत्रता दिवस समारोह ,हर्षोल्लास के साथ मनाया गया *,,,,,,,,,,,,*भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
भोपालपटनम::::::::::भोपालपटनम नगर पंचायत एवं पूरे विकासखंड में शासकीय और निजी संस्थानों में 74 वा गणतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । भोपालपटनम के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और हिन्दी माध्यम विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण से नगर के मुख्य मार्ग होते हुए प्रभात फेरी निकाली गई।
जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा के अमर शहीदों का नाम का जय जय कार कर उनका स्मरण किया गया।इस विद्यालय के अलावा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर क्रेटिव अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डी ए वी विद्यालय कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय शासकीय इंद्रावती महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा भी प्रभातफेरी निकाल कर देश के लिए बलिदान दिए महान पुरूषों की जय जय कार कर उन्हे नमन किया गया। स्वामी आत्मानंद विद्यालय में भोपालपटनम नगरपंचायत के अध्यक्ष मुख्य अतिथि रिंकी कोरम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।जिसमे विद्यालय के प्राचार्य एन राजेश एवम विद्यालय के समस्त स्टाफ नगर के पार्षद गण गणमान्य नागरिकगण छात्र छात्राएं राष्ट्रगीत गा कर झण्डे को सम्मान के साथ गौरव वन्दन किया गया। नगर में तहसील कार्यालय वन विभाग का कार्यालय जल संसाधन कार्यालय एवम नगरपंचायत सभी शासकीय और निजी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया।ज्ञानोदय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में मुख्य अथिति प्रेस क्लब अध्यक्ष मुर्गेश सेट्टी संजय लिखितकर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।संस्था प्रमुख पी संतोष कुमार एवम विद्यालय के प्राचार्य रामदास तोगर विद्यालय के छात्र-छात्राएं राष्ट्रगीत गाकर गौरव वंदन किया गया।आदर्श एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय में रुद्रारम के सरपंच के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।इस विद्यालय के प्राचार्य मकबूल अहमद एवं समस्त स्टाफ छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगीत गाकर झंडे को गौरव वंदन किया गया। इस दरमियान शासन के नियमों का पालन करते हुए नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।जिसमें बाल कलाकारों का द्वारा देशभक्ति की ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसे देख कर देश भक्त की भावना को झलकता हुआ देखा गया। कार्यक्रम के उपरांत मिष्ठान वितरण किया गया।