*सुदूर क्षेत्रों के बच्चों ने ,पहली बार देखा जिला स्तर के ,गणतंत्र दिवस समारोह के परेड एवं कार्यक्रम ,विधायक श्री विक्रम मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के साथ, बच्चों ने किया लंच*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
194

*सुदूर क्षेत्रों के बच्चों ने ,पहली बार देखा जिला स्तर के ,गणतंत्र दिवस समारोह के परेड एवं कार्यक्रम ,विधायक श्री विक्रम मंडावी एवं कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के साथ, बच्चों ने किया लंच*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर,:::::::: 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुखद और बेहतरीन नजारा देखने को मिला राष्ट्रीय पर्व के इस पावन अवसर को यादगार बनाने और बच्चों की जिज्ञासा को पूरा करने सुदूर क्षेत्रों के बच्चों को गणतंत्र दिवस के परेड और विभिन्न कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

विदित हो कि सलवा जुड़ूम के दौरान 18 वर्ष पहले कई स्कूल बंद हो गए थे जिसे जिला प्रशासन और शासन के पहल पर फिर से शुरू किया गया है बीजापुर मे सर्वाधिक194 प्रभावित स्कूलों को पुनः संचालित किया जा रहा है ।

उन्हीं प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों के बच्चों को मुख्य कार्यक्रम में पुरुस्कार और सम्मान मिला इसके साथ ही विधायक श्री विक्रम मंडावी और कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने दोपहर का भोजन (लंच) भी किया।

शिक्षा विभाग द्वारा लंच की व्यवस्था कस्तूरबा कन्या स्कूल में आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने स्वरुचि भोज का आनंद लिया।

इसके अलावा बच्चों ने कलेक्टर बंगला, एजुकेशन सिटी का भ्रमण भी किया जिसमें बीजापुर ब्लॉक के मनकेली, गोरना,कड़ेनार,पेद्दाकोरमा, सहित उसूर,भैरमगढ़ एवं भोपालपट्टनम के दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चे शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here