*भोपाल पटनम ब्लॉक में, जगह जगह हर्षोल्लास के साथ, मनाया गया गणतंत्र दिवस ,74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ,मुख्य अतिथियों द्वारा किया ध्वजारोहण,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
102

*भोपाल पटनम ब्लॉक में, जगह जगह हर्षोल्लास के साथ, मनाया गया गणतंत्र दिवस ,74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ,मुख्य अतिथियों द्वारा किया ध्वजारोहण,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

भोपाल पटनम::::::::: जिला मुख्यालय बीजापुर के भोपाल पटनम ब्लाक में आयोजित 74 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रातः 8 बजे मुख्य अथितियों ने ध्वजारोहण किया।

इसके साथ ही सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।

इसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने अपने अपने उदबोधन में दो शब्द कहीं,,

इस दौरान भोपाल पटनम ब्लॉक के थाना प्रभारीयों, टी आई , के द्वारा ,शहीद जवानों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया एवं कुशल-क्षेम पूछा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे बालक बालिका बाल कलाकारों द्वारा बहुत ही मनमोहक शानदार प्रस्तुति दी साथ ही गीत, नाटक, ओर कई अन्य प्रस्तुति दे कर बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर भोपाल पटनम ब्लॉक के जन प्रति निधियों , हाई स्कूल के प्राचार्या सहित समस्त स्टॉफ , आत्मा नन्द शाला के समस्त स्टॉफ, पोटाकेबीन आश्रम शाला बालक, बालिका के समस्त स्टॉफ, आश्रम शाल बालक कन्या शाला के समस्त स्टाफ, प्रायमरी, मिडिल स्कूल बालक , कन्या शाला के स्टॉफ, सरस्वती शिशु मन्दिरों पीएचई, विभाग, बिजली विभाग , महिला बाल विकास विभाग, सहकारी समितियों, और भोपाल पटनम ब्लॉक के समस्त पंचायत कार्यालयों व नगर पंचायत व भोपाल पटनम ब्लॉक के समस्त
मीडिया प्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here