भगवान शिव शंकर की असीम अनुकंपा से मां भगवती श्री राम निवास की शिव मंदिर प्रांगण उरन्दाबेडा़ में महाशिवरात्रि के अवसर पर पंडवानी ,एवं मानसगान,का,आयोजन होगा, ,,,,,,,,,राजमन नाग कोंण्डागांव

0
303

RKभारतNEWS  हर खबर पर नजर  /राजमन नाग, कोंण्डागांव

भारत में महाशिवरात्रि का पर्व बेहद धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है हर साल यह त्योहार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ता है इस बार यह तिथि 8 मार्च को पड़ रही है इस शुभ अवसर पर श्री शंकर लाल शार्दुल ने सभी को बधाई देते हुए आमंत्रण दिए
भगवान शिवशंकर की असीम अनुकंपा से मां भगवती श्री राम निवास के शिव मंदिर प्रांगण उरन्दाबेडा़ में महाशिवरात्रि के पावन पर्व मे मानसगान एवं पंडवानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है
इस पावन अवसर पर आप सभी बंधु -बांधव ,परिवार सहित अपनी मानव जीवन की पूर्णता एवं कथा आनंन्द हेतु पधार कर हमें अनुग्रहित करें
कार्यक्रम विवरण
7/ 3/.2024 दिन गुरुवार को-
पूजा -पंडित केशवप्रसाद पांडे (गारका वाले के द्वारा) शाम 5:00 से मानस गान_मां शारदा मानस परिवार ग्राम कौंदकेरा ,विश्रामपुरी
शाम 6:00 से 10:00 तक
पंडवानी-जय दुर्गा पंडवानी एवं भजन मंडली निवास ( तिल्दा )रायपुर
समय रात्रि 10:00 बजे से 1:00 तक
पूजा- रुद्राभिषेक हवन भंडारा व प्रसाद वितरण
8 3 2024 शुक्रवार समय सुबह 5:00 से दोपहर 2:00 तक कार्यक्रम स्थल मां भगवती श्रीराम निवास ग्राम उरन्दाबेडा़ बड़े डोंगर


विनीत शंकर शार्दुल एवं समस्त शार्दुल परिवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here