गणतंत्र दिवस के अवसर पर गर्ल्स स्कूल में आनंद मेला का आयोजन हुआ

0
49

गणतंत्र दिवस के पावन पर्व संध्या मे भव्य आनंद मेला एवं स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर के गर्ल्स स्कूल का आयोजन रखा गया ।इस अवसर पर  बतौर मुख्यअतिथि  महेंद्र नेताम शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लिया -रोशन जमीर खान जी अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल , मनसुख भूरट जी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता , राजेश नेताम जी अध्यक्ष अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बिहारी लाल शोरी जी उपाध्यक्ष नगर पंचायत ,कैलाश कुंजाम -अध्यक्ष आयोजन समिति , पिताम्बर नाग -जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, पार्षदों में अनिल उसेंडी ,गीता ध्रुव , श्री कानमल जैन जी ,रजिया खान जी बीजेपी नेत्री ,अशफाक कुरैशी जी, जनपद सदस्यों में – रोहित नाग ,सतीश नाग ,नरेश नेताम, सरपंचगण में – महेश्वरी हिड़को,सुरेखा मरकाम, संगीता नेताम , प्रिंट मिडिया व् इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार – राजा गोयल, प्रकाश नाग व फिरोज मेमन, वसीम मेमन, प्रमोद धनगर ,राकेश कुंजाम,मेहरोज , बी ई ओ- श्री मंडावी ,BRC – श्री प्रकाश साहू ,लोकेश गायकवाड जी, प्राचार्य गण व सभी स्कूलों के शिक्षकगणों व विद्यार्थीगण नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक जनों ने उत्साह के साथ आनंद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here