#कोंडागाँव पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिस कार्यक्रम का किया गया आयोजन
#एकलव्य वनवासी कल्याण आश्रम लजोड़ा के बालक एव बालिकाओं को किया गया खेल सामग्री का बितरण
- ओ
पुलिस और आम जनो के बीच मित्रता एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण स्थापित किये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार भा.पु.से. के दिशा निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री दौलत राम पोर्ते एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में एकलव्य वनवासी कल्याण आश्रम लंजोड़ा में 01 दिवसीय सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे के बारे में बताया गया एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चो को पुरस्कृत किया गया। पुलिस विभाग के द्वारा आश्रम में खेल सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री निमितेश सिंह, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी, वनवासी कल्याण समिति के सदस्य एवं शिक्षक गण उपस्थित रहें।