*#चिल्ड्रन इन इंडिया द्वारा 0 से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों का समर्थ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बीजापुर में किया जा रहा थेरेफी* ।,,, ,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
48

*#चिल्ड्रन इन इंडिया द्वारा 0 से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों का समर्थ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बीजापुर में किया जा रहा थेरेफी* ।,,,

,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार साहू के मार्गदर्शन में एवं समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक मनोज कुमार बंजारे के मार्गदर्शन एवं सहयोग से चिल्ड्रन इन इंडिया द्वारा 0 से 6 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता में सुधार हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है ।
चिल्ड्रन इन इंडिया द्वारा दिनांक 23/06/2022, 24/06/2022, 30/06/2022 एवं 01/07/2022 को जिले के चारों ब्लॉक में दिव्यांग शिविर आयोजन किया गया था । इस शिविर में 0 से 6 वर्ष के कुल 40 बच्चों को चिन्हांकित किया गया । इन 40 बच्चों का 10-10 का एक बैच बनाकर इनके दिव्यांगता में सुधार हेतु जिले में संचालित समर्थ जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बीजापुर में फिजियो थेरेपिस्ट अपर्णा देवांगनऔर स्पीच थेरेपिस्ट पूनम साहू द्वारा थेरेफी किया जा रहा है । एवं दिनांक 06/01/2023 से 20/01/2023 तक कुल 15 दिनों के लिए बीजापुर जिले के चारों ब्लॉक से 6 बच्चे उपस्थित हुए हैं जिनका थेरेफी सत्र अभी चल रहा है । इन दिव्यांग बच्चों के साथ उनके महिला पालक के रहने ,खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है । इसके अलावा सर्जरी के कुल 7 बच्चों को चिन्हांकित किया गया है जिनका स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उनका सर्जरी कराया जाएगा । बीजापुर जिला में संचालित NGO चिल्ड्रन इन इंडिया के रीजनल प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के जी प्रवीण द्वारा Early Detection and Early Intervention अर्थात जल्दी पहचान और जल्दी हस्तक्षेप के तहत दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता में सुधार हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। ताकि समय रहते उनके दिव्यांगता में सुधार कर उन्हें बाकी नार्मल बच्चों की तरह आंगनबाड़ी या स्कूल में दाखिल कर उन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here