*विस्फोटक सहित गिरफ्तार 03 माओवादी ,सहयोगी थाना बसागुडा और, STF की संयुक्त कार्यवाही*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
182

*विस्फोटक सहित गिरफ्तार 03 माओवादी ,सहयोगी थाना बसागुडा और, STF की संयुक्त कार्यवाही*,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::: थाना बासागुड़ा एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 12-01-2023 को पोलमपल्ली डोगल चिंतावागु नाला के पास 03 व्यक्त्ति हाथ में थैला रखे पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया ।

पूछताछ पर अपना नाम :-
1, शेख फरीद मस्ताव वली पिता शेख फरीद मोहिद्दीन उम्र 24 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी मंगलगिरीपाडू थाना मेडकुडूरू जिला गुन्नटूर आ०प्र०

2, शेख मोमिन पिता स्व0सुभाती उम्र 36 वर्ष जाति मुस्लिम निवासी डोकीपारू तुरकापालेम थाना मेडीकुडूरू जिला गुन्टुर आ0प्र0, हाल शांति नगर बीजापुर ।

3 , मद्दी सत्यानारायण रेड्डी पिता स्व० नरसिम्हा रेडडी उम्र 57 वर्ष जाति रेडडी निवासी नंदमुरी कालोनी भद्राचलम थाना भद्राचलम जिला-भद्रादी कोत्तागुडम , तेलंगाना हाल स्कूलपारा बासागुड़ा जिला बीजापुर के पास रखे थैला की चेकिंग पर डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर, जिलेटीन, सेफ्टी फ्यूज, इलेक्ट्रिक वायर, फ्यूज वायर बरामद किया गया ।

पूछताछ पर उपरोक्त सामग्री बासागुड़ा एलओएस कमाण्डर शंकर को देने जाने बताया ।

पकड़े गये माओवादी सहयोगियों के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here