*तुंड़गे हाईस्कूल की छात्राओं को साइकिल वितरण…..पढ़े पूरी खबर……राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट*

0
93

तुड़गे हाई स्कूल की छात्राओं को साइकिल वितरण ..
भानूप्रतापपुर जनपद क्षेत्र क्रमांक 9 की ग्राम तुड़गे में स्कूली छात्राओं को जनपद अध्यक्ष सुश्री बृज बत्ती मरकाम, उपाध्यक्ष सुनाराम तेता व सभापति जनपद सदस्य मनीषा निशांत ठाकुर ,सरपंच रामेश्वरी हेमू पटेल , पंच पुरषोत्तम माहला , स्कूल समिति अध्यक्ष भरत यादव के कर कमलों से स्कूल परिवार व विशाल छात्र छात्राओं की उपस्थिति में साईकिल वितरण किया गया ।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष ने छात्राओं को उज्जवल भविष्य हेतु डॉक्टर व इंजीनियर बनने की बात कही वही जनपद उपाध्यक्ष सुना राम जी के द्वारा उक्त योजना का लाभ बताया तथा सभापति जनपद सदस्य मनीषा निशांत ठाकुर ने उक्त योजना से बालिकाओं को आवागमन की सुविधा के साथ योजना से निश्चित रूप से शिक्षा में लाभ होने के साथ बालिकाओं के पालको को बच्चों के होने वाली साइकिल से लाभ का भी समाज पर जरूर बेटी को पढ़ाने को लेकर भी उत्सुकता जगेगी ऐसी बात कही …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here