छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु मेगा टेस्ट 29 जनवरी 2023,,,
,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,
बीजापुर,,,,,, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2023 को निर्धारित है। उक्त परीक्षा तिथि को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा संचालित कोंचिंग सेंटर “बीजापुर कैरियर एकेडमी” द्वारा 29 जनवरी 2023 को मॉडल मेगा टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मॉडल मेगा टेस्ट में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी जिनके द्वारा छ.ग. लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने हेतु आवेदन भरा गया है। वे इस मॉडल मेगा टेस्ट में सम्मिलित हो सकते हैं। उक्त मेगा टेस्ट आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर में आयोजित होगी जहां 29 जनवरी 2023 को 10 बजे से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन एवं 1 बजे से 3 बजे तक सी-सेट निर्धारित की गई है। उक्त निर्धारित तिथि के पूर्व आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बीजापुर में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in का अवलोकन कर सकते हैं।