*न्याय यात्रा रद होने पर भी किये धरना प्रदर्शन ,बस्तर संभाग आयुक्त को द्वारा मुख्यमंत्री नाम दिए ज्ञापन जुटे सैकड़ो लोग – नरेन्द्र भवानी*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
502

*न्याय यात्रा रद होने पर भी किये धरना प्रदर्शन ,बस्तर संभाग आयुक्त को द्वारा मुख्यमंत्री नाम दिए ज्ञापन जुटे सैकड़ो लोग – नरेन्द्र भवानी*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

*जगदलपुर :::::::न्याय यात्रा शान्ति रैली होने पर उक्त संघठन के पदाधिकारियो द्वारा क्रिया पे प्रतिक्रिया का कहना गैर सवेधानिक बात कानून बना मुख दर्शक ,न्याय यात्रा शान्ति रैली रद करके,हमने हिंसा को हवा देना उचित नहीं समझा,हम है शान्ति प्रिय लोग ,न्याय यात्रा शान्ति रैली रद होने पर जगदलपुर मंडी मे हक़ अधिकार एवं हुवे धार्मिक दंगों की जांच और पीड़ितो का हुवा आर्थिक नुकसान की भरपाई के मांगो को लेकर हुवा धरना प्रदर्शन – नरेंद्र भवानी*

*मामले मे छत्तीसगढ़ ईसाई युवा समिति के संस्थापक नरेन्द्र भवानी ने जानकारी देते हुवे बताया की नारायणपुर और कोंडागांव जिले मे हुवे धार्मिक दंगे के खिलाफ 10 सूत्रीय मांगो को लेकर जगदलपुर से रायपुर न्याय यात्रा शान्ति रैली का आगाज अपने समर्थको के साथ किया और यह आगाज पुरे प्रदेश के ईसाई लोगो ने समर्थन मे हाँ काहा और हजारो की भीड़ मे रायपुर मुख्यमंत्री निवास के सामने मांगो लेकर प्रोटेस्ट करने का कार्यक्रम रहा ।

*किन्तु रैली के एक दिन पूर्व है उक्त संघठनो द्वारा इस रैली को रोकने के मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया, ज्ञापन दिए वहां तक ठीक है उनका अपना सवेधानिक अधिकार है पर गलत आरोपों के साथ बयान देना गलत बात है वही क्रिया पे प्रतिक्रिया होगा का कहना धमकाने जैसा कृत्य है बावजूद हमने माहौल शांत रहे कोई हिंसा जैसा स्थिति ना बने इसी लिए हम अहिंसा को अपनाते हुवे रैली को रद किये ।

*वही जगदलपुर के चान्दनी चौक मंडी प्रांगाण मे ईसाई विस्वासियों के साथ नियमानुसार धरना कर मामले मे मुआवजा व हुवे घटना की जांच की मांग कर बस्तर संभाग आयुक्त को द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

*वही मसीही समाज के रत्नेश बेंजामीन ने भी धरना मे काहा की हर वर्ग के लोगो को अपना धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार प्राप्त है बावजूद यह हिंसा मानसिकता के लोग मार पिट दंगा करते है यह विचारणीय है जांच का विषय है कार्यवाही होनी चाहिए ।

*मुख्य रूप से कार्यक्रम मे उपस्थित :- नरेन्द्र भवानी, महेश्वर नाग, सिद्धार्त भद्रसेन, आकाश बेसरा, सोनू नेताम, महेन्द्र पात्रों, रघुनाथ, चंद्रवंसी, बबलू पाडी, गौतम भारती, सुजीत हारून, रोशन राज, जॉन मेथयु, करतार भवानी, एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here