*कोंडागांव में धार्मिक हिंसा, की निंदा ,धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़ एवं हमले कि जांच हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बनाई गई जांच कमिटी-jccj*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
382

*कोंडागांव में धार्मिक हिंसा, की निंदा ,धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़ एवं हमले कि जांच हेतु जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बनाई गई जांच कमिटी-jccj*,,,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

रायपुर,:::::::::: छत्तीसगढ़, दिनांक 5 जनवरी 2023 जनता कांग्रेस छत्तीगसढ़ जे के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू नायक ने नारायणपुर जिला के अंतर्गत कोंडागांव में धर्म के नाम पर लाठी डंडों से लैस होकर निरीह आदिवासियों पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा धर्म की आड़ पर धार्मिक उन्माद फैलाना अनैतिक , असंवैधानिक और आपराधिक कृत्य है जिसके लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है।

हमारा देश विभिन्न जाति, धर्म, भाषा, बोली, रंग और स्थान वाला अनेकता में एकता के नाम से जाना जाता है , यही भारत की ताकत और खूबसूरती है।

ऐसे में कोई व्यक्ति या समूह डंडे के बल धर्म का पाठ नहीं पढ़ा सकता और संविधान में ऐसे कृत्य के लिए कोई स्थान नहीं है। पर कोंडागांव में निरीह आदिवासियों पर हमला करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग जोगी कांग्रेस करती है।

इस हिंसा को मध्येनजर रखते हुए जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी के द्वारा जांच कमिटी बनाई गई है जिमसें श्री टंकेश्वर भारद्वाज, बलिराम कचलाम, नवनीत चांद, विजय झाड़ी, भारत कश्यप, सुजीत कर्मा, अशोक गंदामी, ज्ञान प्रकाश कोर्राम, संतोष सिंह, ओम मरकाम, अजय बघेल, विवेक पांडेय, डेनिस राज, मांगीराम बेंजाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here