*मावा पुलिस केतुल के तहत् जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, जिला बीजापुर के विभिन्न महिला स्वसहायता समूहों ने लिया हिस्सा, जिला पुलिस बल, महिला बाल विकास, सखी सेंटर का संयुक्त आयोजन,माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, न्यायालय बीजापुर द्वारा पीडि़त महिला को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति पर विशेष व्याख्यान*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
134

*मावा पुलिस केतुल के तहत् जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, जिला बीजापुर के विभिन्न महिला स्वसहायता समूहों ने लिया हिस्सा, जिला पुलिस बल, महिला बाल विकास, सखी सेंटर का संयुक्त आयोजन,माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, न्यायालय बीजापुर द्वारा पीडि़त महिला को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति पर विशेष व्याख्यान*,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::::रक्षित केन्द्र बीजापुर स्थित ग्रेट हॉल में आज दिनांक 05-01-2023 को मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत् जिला बीजापुर के स्व सहायता समूह- रेडी टू इट, बीजा दूतीर, जनपद पंचायत बीजापुर के महिला स्व सहायता समूह, ग्राम नैमेड, तुमनार, मिनगाचल, संतोषपुर की महिला स्व सहायता समूह की लगभग 200 महिलाओं के लिये विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर महिला संबधी अपराध, सायबर अपराध, एटीएम फ्राड, यातायात नियम, सुरक्षा एवं बचाव, सड़क दूर्घटना बचाव एवं सुरक्षा के सबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम में उपस्थित माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी न्यायालय बीजापुर श्री जगदीश राम द्वारा सड़क दूर्घटना, महिला सबंधी अपराध, अजा/जजा के मामलों में पीड़ित को दी जाने वाली सहायता राशि, क्षतिपूर्ति के सबंध में बताया गया ।

महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमति शीला भरद्वाज एवं सखी सेंटर केस वर्कर पुष्पा बंजारे द्वारा घर परिवार या किसी भी प्रकार से प्रताड़ित पीड़ित महिला की सहायता हेतु सखी सेंटर में उपलब्ध आवासीय, भोजन व्यवस्था एवं न्यायालयीन सहयोग की व्यवस्था के सबंध में बताया गया ।

उप पुलिस अधीक्षक बीजापुर श्री विनीत साहू द्वारा वर्तमान व्यवस्था में पुलिस की कार्यप्रणाली, पुलिस की व्यवस्था के सबंध में बताया गया । छ0ग0 शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत् जारी अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप्प में उपलब्ध सुविधाओं के सबंध में उपस्थित महिलाओं को अवगत कराया गया । मौके पर महिलाओं को एप्प के महत्व को बताते हुये मोबाईल एप्प इंसटाल कराया गया ।

अंत में उपस्थित समस्त महिलओं को सुरक्षा बलों द्वारा फिल्ड में उपयोग में किये जाने वाले हथियारों के बारे में अवगत कराया गया ।

कार्यक्रम का उददेश्य महिलाओं की सुरक्षा हेतु कानूनी प्रावधान, हेल्प लाईन नम्बर, पीड़ित महिला हेतु सहायता राशि, एवं अन्य सुविधाओं से अवगत कराना एवं अन्य महिलाओं को जागरूक करना है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here