*बुथ स्तर में सुनी मन की बात, मनाया अटल बिहारी वाजपेई की जयंती *,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
140

*बुथ स्तर में सुनी मन की बात, मनाया अटल बिहारी वाजपेई की जयंती *,,,,,,,,,*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

बीजापुर:::::::: जिला मुख्यालय के नगर पालिका वार्ड क्रमांक 1 शहीद बुधराम राना नगर वार्ड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी का जयंती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात का कार्यक्रम आयोजित रविवार के किया ।

बुथ प्रभारी भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संजय लुक्कड़ व पार्षद नंदकिशोर राणा ने वार्ड वासियों को रेडियो में प्रसारित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सभी वार्ड वासियों को सुनाया साथी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी का जयंती मिठाइयां बांटकर मनाया ।

बुथ प्रभारी संजय लुक्कड़ ने मन की बात को सुनने के बाद सभी को बताया कि मन की बात में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना को लेकर सावधान रहने की हिदायत भी देते हुए हमें, मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है। हम सावधान रहेंगे, तो सुरक्षित भी रहेंगे और हमारे उल्लास में कोई रुकावट भी नहीं पड़ेगी। 2022 में हर क्षेत्र में भारत का दमखम देखने की बात कहा ‘मन की बात’ में पीएम

पार्षद नंदकिशोर राणा ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ राज्य बना कर छत्तीसगढ़ वासियों चौतरफा विकास कर अटल जी का सपन को साकार होने लगा था पर राज्य में फिर से भूपेश बघेल की कांग्रेसी सरकार आज आने के बाद से छत्तीसगढ़ राज्य फिर से 20 वर्ष पीछे चली गई । आज वर्तमान में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बीजापुर जिले में पक्की सड़कें बिजली हॉस्पिटल और शिक्षा परिसर जैसे अन्य सुविधा उपलब्ध कराया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here