_________________________
*1. बीजापुर नगर पालिका में राष्ट्रिय राजमार्ग से लगे शासकीय भूमियों पर अवैध कॉम्प्लेक्स निर्माण का पनहागर बना पालिका परिषद_ कमलेश झाड़ी*,,,
,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
*2. N H से लगे शासकीय भूमियों पर हो रहे अवैद निर्माण को रोकें नगर पालिक _ सीपीआई*
भोपालपटनम बीजापुर _ पीछले कुछ समय से लगातार बीजापुर नगरपालिका के राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे शासकीय भूमियों और पुराने भवनों को जिसे जो मन चाहा वो छतिग्रस्त कर स्वयं के निजनिर्माण में लगे हुए हैं। यह निर्माण करने वाले कहीं न कहीं भाजपा कांग्रेस से समर्पित और संरक्षित लोग हैं जिन्हें राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है। तभी जिसपर नगरपालिका का भी कोई अंकुश नही है पूरी तरह मौन है। ऐसा लगता है शासकीय भूमियों पर हो रहे अवैध निर्माणों के लिए खुद ही संरक्षन दे रखी है। न कोई उद्घोषणा जारी होता है न ही आम नागरिकों से चर्चा होती है पालिका का यह सुस्त रवैया देखकर लगता है की कुछ चिन्हित लोगों का पनाहागर बना हुआ है।
पीछले दिनों मेरे द्वारा शिवमन्दिर के बगल के कैम्पलेक्स को तोड़े जाने को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकरी से बात हुई जिसपर उनका जवाब भी ढुलमुल था संतुष्ट जनक नही रहा वे कभी कहते हैं जमीन पट्टे की है कभी कहते हैं पट्टे की नही है। सीएमओ के इस हां और नही के बीच में निर्माण हो गया है ऐसे ही कई अवैद निर्माण बीजापुर के एनएच के इर्द गिर्द शासकीय भूमियों और पुराने भवनों को तोड़कर रसूकदारों द्वारा धड्डल्ले से अवैद निर्माण किया जा रहा है। सीपीआई जिला कमेटी बीजापुर प्रशासन से मांग करती है की शासकीय भूमियों पर हो रहे निर्माणों की विधिवत जांच करें। अन्यता सीपीआई बहुत जल्द बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।