कलेक्टर ने कार्यलय को बनाया अपना निजी निवास अजय ,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

0
108

कलेक्टर ने कार्यलय को बनाया अपना निजी निवास अजय

,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,

कलेक्टर कार्यलय बीजापुर से 15 ,/12/22 को
जिला निर्माण समिति बीजापुर के नोडल अधिकारी के हस्ताक्षर से एनआरसी भवन निर्माण में हो रही देरी को लेकर पत्र जारी कर कारण बताओ नोटिस देकर पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर सक्षम अधिकारी के समक्ष उपस्थिति होकर देने को कहा गया नोटिस कलेक्टर के स्टेनो नागेंद्र मेश्राम के वाट्सअप नम्बर 6267660596 से मेरे वाट्सअप नम्बर 9425285111 में किया गया जो मुझे 15 /12/22 को वाट्सअप में मिला ।।
मेरे द्वारा 16 /12/22 को कार्यलय समय पर नोटिस का जबाब देने उपस्थिति हुआ परन्तु कलेक्टर साहब दौरे में होने के कारण कार्यलय में नही थे जिसके कारण नोटिस मैने नोडल अधिकारी श्री पवन कुमार प्रेमी के समक्ष उपस्थित होकर दिया ।।
पवन कुमार प्रेमी ने कहा कि कलेक्टर साहब को आपको देना है लेकिन प्रेमी कुमार पवन ने नोटिस ले लिया और कहा कि कलेक्टर साहब को भी दे देंगे शनिवार रविवार छुट्टी था आज दिनांक 19/12/22 को जब मै कलेक्टर कार्यलय गया तो उन्होंने मिलने से मना कर दिया उसके बावजूद मैने उनका गेट खोलकर बात किया और कहा कि साहब आपके नोटिस का जबाब देने आया हूं बाद भी कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने मिलने से मना कर दिया
ओर बाहर ड्यूटी में खड़े भृत्य ओर गार्ड को अंदर घुसने से रोकने को कहा ।।
कलेक्टर राजेन्द्र कटारा को नही भूलना चाहिए कि वो कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे है उनका कर्तव्य है कि वो सब से मिले और सबकी सुने मैं उनसे कोई भीख नही मांग रहा हूं अपनी महेनत की पैसे मांग रहा हूं कलेक्टर के घर नही गया था बल्कि उनके कार्यलय गया था
कलेक्टर का व्यवहार अशोभनीय है ।।
मुख्यमंत्री के मोबाइल नम्बर 9425236333 में नार्मल मेसेज कर सारी बात से अवगत कराते हुए कलेक्टर को 1 सप्ताह में हटाने को कहा है नही हटाते तो परिजन सहित आत्मदाह कर लूंगा ।।
कलेक्टर अपने कर्तव्य को भूल गए है ओर विधायक के दबाब में काम कर रहे है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here