भोपालपटनम दशरथ कुंजाम के लगाए आरोप तथ्यहीन एवं बेबुनियाद , जागेन्द्र देवांगन लव कुमार रायडू,,,,
,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,
अजय सिंह पर जो आरोप जनपद अध्यक्ष दशरथ कुंजाम जी लगा रहे है आरोप निराधर एवं बेबुनियाद है विधायक बीजापुर पर दशरथ जी के कंधे का सहारा लेकर असल मुद्दे भरस्टाचार से भटकाने का प्रयास कर रहे है अजय सिंह पर लगाए आरोप सही है तो साबित करे कुंजाम जी बीजापुर की जनता भलीभांति जानता है कि असल मे अधिकारी कर्मचारियों को कौंन डराता है और वसूली कौंन करता है जग जाहिर है अजय पर जितने भी आरोप लगे थे अदालत ने सभी मामले पर दोषमुक्त कर चुका है रही बात मामले दर्ज की तो विधायक बीजापुर के खिलाफ भी 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज है
अजय सिंह सरकार विरोधी नही बल्कि भरष्टचार करने वालो के विरोधी है जो वो कर रहे है इससे विधायक जी तिलमिला कर दशरथ कुंजाम का सहारा ले रहे है ।।
अजय सिंह व्यपरियो से वसूली ब्लेकमेलिंक बाज होते तो अजय सिंह पर प्रशासन के द्वारा कार्यवाही के विरोध में व्यपारी अपनी प्रतिष्ठान बंद नही करते बल्कि खुशी जाहिर करते इस बात को भलीभांति समझना होगा दशरथ जी एवं विधायक जी को जो अजय सिंह के विरोध में दशरथ जी बोल रहे है ऐ वही अजय सिंह जी है जो बीजापुर में कांग्रेस को खड़े किए है उनका योगदान पार्टी के लिए किसी से छिपा नही है ऐ वही अजय सिंह है जिनके पिछे कभी विधायक जी टिकट पाने के लिए उनका चरण वंदन करते दिखे थे ऐ वही अजय सिंह है टिकट पाने के बाद विधायक जी उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया था आज अजय ब्लेकमेलर व वसूली बाज हो गया बोलने या आरोप लगाने से पहले कुंजाम जी को सोचना चाहिए कि कल तक आप यही अजय सिंह को अपने संबोधन में सम्मान देते थे आज कुछ और ।।
रही बात अजय सिंह के किए गए कार्यो की जांच की तो हम उसका स्वागत करते है आप जांच करवा लें ।।
कलेक्टर बीजापुर ने उनके किए गए कार्यो की जांच करवा चुके है जांच दल ने कामो की सराहना की ओर जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौपी चुकी है वावजूद भुगतान रोकना विधायक की घटिया सोच को दर्शदा है
बौखलाहट अजय सिंह की नही बल्कि बौखलाहट में विधायक जी कुंजाम जी का सहारा लेकर गलत बयानबाजी करवा रहे है
जागेन्द्र देवांगन
नगर पंचायत उपाध्यक्ष भैरमगढ़
लव कुमार रायडू भाजपा उपाध्यक्ष बीजापुर