मनीष कौशिक की रिपोर्ट
राज्य स्तरीय बालक -बालिका सब जूनियर स्टेट खो खो प्रतियोगिता का धुर वनांचल क्षेत्र के नवागांव(औंधी)में हुआ आगाज,विभिन्न जिलों से 36 टीमें बालक बालिका सहित ले रही है इस प्रतियोगिता में हिस्सा,,
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बालक बालिका सब जूनियर स्टेट खो खो प्रतियोगिता का हुआ आगाज
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष तेज कुँवर नेताम वा संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने किया खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
विभिन्न जिलों से 36 टीमें बालक बालिका सहित ले रही है प्रतियोगिता में हिस्सा
जूनियर नेशनल खो खो हुगली (कोलकाता) के लिए होना है नवागांव से चयन,
खेल जीवन का अभिन्न अंग ईमानदारी से खेले और सफलता प्राप्त करे: इंद्रशाह मंडावी,
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के धुर वनांचल क्षेत्र नवागांव (औंधी) में पहली बार स्टेट लेवल सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप बालक-बालिका का आगाज संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
ग्राम नवागांव में क्षेत्र के विधायक एवम संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी वा तेज कुँवर नेताम का ग्रामवासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया। पारंपरिक मांदरी की थाप पर बैल गाड़ी में बैठाकर आयोजन स्थल तक नाच गाने के साथ स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्याचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। मंचीय कार्यक्रम से पहले राजगीत का गायन हुआ। तत्पश्चात विभिन्न जिलों से आए खिल्लाडियो ने अपने अपने झंडे के साथ मार्चपास्ट किया मार्चपास्ट को संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने सलामी दी।
छत्तीसगढ़ खो-खो संघ के सचिव तरुण शुक्ला ने बताया की जूनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप हुगली कोलकाता में 25 दिसंबर को आयोजित होना है इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य की जूनियर बालक-बालिका खो-खो टीम का चयन 9वीं जूनियर स्टेट खो खो चैंपियनशिप नवागांव औंधी से ही किया जाना है। उन्होनें बताया की प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के बालक-बालिका सहित 36 टीमें भाग ले रही है।
विधायक ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम खेल खिलाड़ियों को बधाई एवम शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा की खेल जीवन का एक अभिन्न अंग है। ईमानदारी से मेहनत करने पर निश्चित ही खेल के क्षेत्र में नया आयाम गढ़ा जा सकता है।
उन्होंने इतने बड़े प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजक मंडल को धन्यवाद दिया।
छत्तीसगढ़ सरकार लगातार खेल के क्षेत्र में कार्य कर रही है। राजीव गांधी युवा मितान क्लब के माध्यम से छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न 14 प्रकार के खेल विधाओं का खेल कराया जा रहा है। जिसमे सभी वर्ग के लोग उत्सुकता के साथ शामिल हो रहे है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से सरपंच अनिला उसारे नवागांव, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष तेजकुवर नेताम, दिनेश शाह मंडावी, लच्छू राम साबले, घसीया राम नाग, रामकेवल विश्वाकर्मा, सुखम बाई खरे, सुजान सिंह नेताम, चतुर्भुज तारम, पुष्पा आतराम, कंचन माला भुआर्य, धनंजय पांडे, कन्हैया राजपुत, राम बाई कुमेटी, अग्नि बाई, कार्यक्रम के संयोजक भजन राव मंडाडे, समस्त अधिकारी कर्मचारी 36 टीमों के खिलाड़ी कोच मैनेजर, निर्णायक गण एवम हजारों की संख्या में ग्रामीण दर्शक बंधु उपस्थित थे।