जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के थाना चिल्हाटी ने मध्यप्रदेश निर्मित 96 पौवा गोवा अंग्रेजी शराब परिवहन 01 आरोपी गिरफ्तार । > परिवहन करने में इस्तेमाल किये मोटर सायकल भी किया गया जप्त ● जप्त शराब की मात्रा 17.280 बल्क लीटर , किमती 10272 रूपय तथा मोटर सायकल का कीमत 25000 रूपये जुमला 35,272 रूपये > सभी आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल आज दिनांक 27.11.2022 को
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मोहला मानपुर अंचौकी श्रीमान श्री वाय अक्षय कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर श्री पुपलेश , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अ चौकी श्री अर्जुन कुरै के मार्गदर्शन में थाना चिल्हाटी पुलिस द्वारा शराब परिवहन करने वालों के विरूद्ध मुहिम छेड़कर आरोपी जयंत पटेल पिता शिव प्रसाद पटेल उम्र 26 साल साकिन बिहरीकला को शराब परिवहन करते रंगे हाथ पकड़ा गया । उसके के कब्जे से एक काले रंग के बैग में रखे 96 पौवा गोवा अंग्रेजी शराय सध्यप्रदेश निर्मित कुल मात्रा 17282 लीटर किंमती 10272 तथा परिवहन करने में प्रयुक्त मोठ्सा कमांक सी ० जी ० 08 ए 0 आर 0 2404 किमती 25,000 रूपये जुमला किमती 35272 रूपये को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया