जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के जोन स्तरीय कबाड से जुगाड प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन भर्रीटोला में हुआ
दिनांक 18/11/22 को विकास खंड मानपुर के जोन भर्रीटोला में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक मोहला मानपुर माननीय श्री इन्द्र शाह मंडावी जी के मुख्य अतिथि एवं गरिमामय उपस्थिति में जोन स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें भर्रीटोला जोन में आने वाले संकुल भर्रीटोला, सिवनी,बांधाटोला,कुम्हारी,भावसा एवं घोटिया के 39 प्राथमिक शाला एवं 15 माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक, शिक्षक -शिक्षिकाएं ,छात्र-छात्राएं भाग लिए | जिसमें मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कुंती बाई उसारे सरपंच ग्राम पंचायत भर्रीटोला, विशेष अतिथि दिनेश शाह मंडावी जनपद अध्यक्ष मानपुर, मनीष निर्मलकर जिला अध्यक्ष ,श्रीमती साईदा बेगम जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत एवं मानपुर शिक्षा समिति अध्यश, अभिमन्यु मंडावी जनपद,विधायक प्रतिनिधि रामकेवल विस्वकर्मा, सदस्य,ग्राम पटेल पूरण सिंह उसारे,बसीर खान जिला सयुक्त सेवा दल,श्री डी डी मंडले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, श्री ए आर कौर विकास खंड शिक्षा अधिकारी मानपुर,श्री अरुण मरकाम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मानपुर, सुश्री जाहिदा खान विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मानपुर, श्रीमती सुशीला भंडारी, श्रीमती छाया उइके जनपद सदस्य मानपुर, प्रताप सिंह उसारे वरिष्ठ नागरिक भर्रीटोला, एवं 11 पंचायत के सरपंचगण,54 स्कूल के शाला प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं राजकीय गीत के साथ हुई |
कार्यक्रम की शुरुआत कबाड से जुगाड TLM प्रदर्शनी का संकुलवार अवलोकन किए जिसमें TLM हिंदी विषय पर संकुल सिवनी एवं गणित विषय पर संकुल भावसा प्रथम स्थान प्राप्त किए | जोन भरीटोला में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को इंद्रशाह मंडावी जी के द्वारा सम्मान किया गया,उसके पश्चात बाल मेला में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाए थे | जिसका मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा व्यंजन को चखकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया | इसके पश्चात प्राथमिक स्तर पर आयोजित हिंदी पठन में संकुल बांधाटोला से कुमारी कुमेश्वरी प्रथम एवं द्वितीय संकुल सिवनी से कुमारी वंदना रही | अंग्रेजी पठन में बांधाटोला संकुल प्रथम एवं संकुल कुम्हारी द्वितीय रहे |
तत्पश्चात् उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधान पाठक एवं शिक्षक -शिक्षिकाएं श्री श्यामूलाल उसारे प्रधान पाठक, श्री चैतराम साहू प्रधान पाठक, श्रीमती डिलेश्वरी नायक शिक्षिका, असवन कुमार चन्द्रवंशी प्रधान पाठक, पवन कुमार ठाकुर शिक्षक, श्री मनमोहन सिंह पडोटी प्रधान पाठक, श्रीमती देवकुमारी ठाकुर शिक्षिका, श्री रिसमपाल ठाकुर शिक्षक,श्री तुलसीराम पुरामें सहायक शिक्षक, श्री अशोक कुमार देवांगन सहायक शिक्षक, श्रीमती जमुना तारम प्रधान पाठक, श्री परसराम रावटे प्रधान पाठक एवं प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |
बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा बच्चों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया | उपस्थिति मुख्य अतिथि के द्वारा उद्बोधन में छात्र -छात्राओं एवं शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए, अपने व्यक्तव्यों में कहां कि बच्चों को सरल एवं रोचक ढंग से TLM का उपयोग करके आसानी से ज्ञान – विज्ञान को सिखाया जा सकता है | बेहतर शिक्षा का आयम का प्रयोग है , जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर बेहतर शिक्षण प्रणाली को अपनाकर शिक्षा में गुणवत्ता लाने का समस्त शिक्षक एवं पालक प्रयास करें |
जोन भर्रीटोला के द्वारा उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया | तथा जोन प्रभारी श्री हरी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया | कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल प्राचार्य भावसा श्री चिंदे साहब , संकुल प्राचार्य भर्रीटोला श्री पी एल देवांगन, संकुल प्राचार्य सिवनी श्री एन डी साहु एवं संकुल प्राचार्य घोटिया श्री राम कुमार चुरेंद्र एवं श्रीहरि संकुल समन्वयक व जोन प्रभारी भर्रीटोला, श्री जागेश्वर मंडावी संकुल भावसा , श्री धनऊराम नेताम संकुल घोटिया , श्री रमेश कुमार सोरी संकुल सिवनी, श्री चोवा राम ठाकुर संकुल कुम्हारी श्री चुरामन दास संकुल बांधाटोला एवं श्री यू आर देवांगन, श्री कृष्ण कुमार भारती, श्री बिसहवा राम साहू, श्री शिवसागर रघुवंशी, श्रीमती असोगिया जामडे एवं समस्त ग्राम पंचायत/शाला प्रबंधन/समस्त ग्राम पंचायतवासी का
सहयोग रहा।