*संकुल केन्द्र मड़ियानवाड़वी मे मनाया गया शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह*
*मोहला मानपुर अं.चौंकी :-* जिला के संकुल स्रोत केन्द्र मड़ियानवाड़वी मे 19 नवम्बर 2022 को पदोन्नत हुए शिक्षकों के सम्मान मे संकुल स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री लगनूराम चंद्रवंशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला रहे, संकुल के समस्त शिक्षकों द्वारा मुख्य रूप से पदोन्नत होकर अन्य स्थानों पर जाने वाले शिक्षक श्री छबिलराम उईके, श्री गैंदलाल पदमाकर, श्रीमती सावित्री मरकाम एवं इसी संकुल के श्रीमती असरानी देशमुख, श्रीमती अमित्रा हिड़ामे, श्री मोरध्वज साहू को पदोन्नत होने पर स्मृतियाँ प्रतीक चिन्ह आदि भेंट कर प्रधानपाठक पद मे पदोन्नत होने पर बधाईयाँ देकर सम्मानित किया गया। इन्होंने भी संकुल के लिए अपनी ओर से बहूँत से स्मृतियाँ भेंट किया।
जनपद अध्यक्ष श्री चन्द्रवंशी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जनपद पंचायत अध्यक्ष होने के नाते ब्लॉक के लगभग सभी स्कूलों में मेरा जाना होता है लेकिन संकुल केन्द्र मड़ियानवाड़वी के लगभग सभी स्कूलों की अध्यापन स्थिति बहूँत ही बेहतर है तथा इस संकुल से प्रत्येक वर्ष बहूँत सारे बच्चों का चयन होता है
। श्री चन्द्रवंशी जी,श्री रतनुदास साहू संकुल प्रभारी प्राचार्य, श्री बंशीलाल निषाद संकुल स्रोत समन्वयक ने सभी को अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसा ही मेहनत और लगन से आप सभी अध्यापन कार्य करते हुए आगे बढ़ते रहें चाहे आप जिस स्कूलों में भी रहें।
इस अवसर पर संकुल केन्द्र मड़ियानवाड़वी के सभी हाईस्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थिति रही।