दिव्यांगजनो का डोर-टू -डोर सर्वेक्षण हेतु प्रशिक्षण,,,
,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,
बीजापुर,,,,,,,,-कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर एवं उपसंचालक समाज कल्याण विभाग श्री मनोज कुमार बंजारे के द्वारा आज जिला कार्यालय बीजापुर के सभाकक्ष में डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से दिव्यांग जनों के चिन्हांकन करने के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण डोर टू डोर कार्यक्रम के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर श्री नितेश राजपूत एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के प्रोग्रामर श्री मनीष बुराडे के द्वारा प्रदान किया गया।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ राज्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, लखनऊ (उ.प्र.) के माध्यम से दिव्यांगजनों का डोर-टू-डोर सर्वेक्षण का कार्य कराया जा रहा है। बीजापुर जिले में 699 ग्राम है, जिनका डोर टू डोर सर्वे कार्य किया जाना है। वर्तमान में 31 गांव का सर्वे कार्य पूर्ण तथा 24 गांव में प्रगतिरत है। राज्य के अन्य जिलों में सर्वे का कार्य 80-90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। किंतु बीजापुर के विषम परिस्थितियों के कारण सर्वे नहीं हो पाया है। अतः दिव्यांगजनों का डोर टू डोर सर्वे करने के लिए जिला बीजापुर के बीजादुतीर का सहयोग लिया जाएगा। सर्वे कार्य के लिए उन्हें मानदेय भी प्रदाय किया जाएगा। सर्वे कार्य मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाना है। जिसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य का नाम, उम्र, लिंग एवं मुखिया से संबंध इंद्राज करना है। परिवार में दिव्यांग सदस्य होने पर लोकेशन भी लेना है। डिप्टी कलेक्टर एवम उपसंचालक समाज कल्याण श्री मनोज कुमार बंजारे ने डोर टू डोर सर्वे के संबंध में बीजादूतीर एवम सर्वे टीम का सहयोग करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किए है।