*उपचुनाव में भाजपा आगे, शिवसेना, RJD और TRS के खाते में 1-1 सीट* *तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*

0
199

*उपचुनाव में भाजपा आगे, शिवसेना, RJD और TRS के खाते में 1-1 सीट*

*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट*

*उपचुनाव*
डेस्क न्यूज :::::: 6 राज्यों के 7 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा को बढ़त मिली है।

बिहार में गोपालगंज सीट, महाराष्ट्र में मुंबई की अंधेरी ईस्ट, हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना के मुनूगोड़े, यूपी में गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा की धामनगर सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतों की गणना हुई और परिणाम घोषित हो गए।

चुनाव परिणाम पर एक नजर
बिहार की मोकामा सीट पर राजद उम्मीदवार नीलम देवी को जीत मिली है।

वहीं गोपालगंज से बीजेपी प्रत्याशी ने बाजी मारी है। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी के उम्मीदवार गोला गोकर्णनाथ सीट से चुनाव जीत गए हैं. हरियाणा की आदमपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को जीत मिली है। महाराष्ट्र की अंधेरी पूर्व सीट से उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना उम्मीदवार ऋतुजा लटके को जीत मिली है।

तेलंगाना के मुनूगोड़े सीट पर कड़ी टक्कर में टीआरएस ने भाजपा को पराजित कर दिया है।

ओडिशा की धामनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार सूर्यबंशी सूरज जीत गए हैं।

इन सभी सातों सीटों के लिए तीन नवंबर को वोट डाले गए थे।

जिन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए उनमें भाजपा के पास तीन, कांग्रेस के पास दो और शिवसेना एवं राजद के पास एक-एक सीट थी. पूर्व सीएम भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई (आदमपुर सीट) और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है जिनकी किस्मत का फैसला होना था। दोनों ही नेता अपनी-अपनी सीटों को बचाने में कामयाब रहे हैं।

बीजेपी की मदद से एकनाथ शिंदे द्वारा महाराष्ट्र में सत्ता पलट के बाद शिवसेना के उद्धव खेमे ने पहली चुनाव में जीत हासिल की. मुंबई के अंधेरी (पूर्व) उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके ने 66,000 से अधिक मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की.।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here