प्रदेश की महान जनता प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगी- मोहन मरकाम
आरक्षण को लेकर भाजपा नेता झूठी प्रचार कर रहे है- मोहन मरकाम
नेलसनार से बीजापुर तक कार्यकर्ताओं ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का किया भव्य स्वागत, युवाओं ने निकाली विशाल बाइक रैली
बीजापुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं कोंडागाँव के विधायक मोहन मरकाम बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर बीजापुर पहुँचे थे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के बीजापुर आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जगह जगह गर्मजोशी से उनका भव्य स्वागत किया इस अवसर पर युवाओं ने नेलसनार से बीजापुर तक विशाल बाइक रैली निकाली। वे विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिए और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बीजापुर के सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सरकार के कार्य उपलब्धियों से भरी हुई है छत्तीस वादे के साथ पिछले बार सरकार बनाए थे वे वादे लगभग पूरे हुए है भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण प्रदेश की महान जनता प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बीजापुर के कार्यकर्ताओं का उत्साह व हमारी सरकार की उपलब्धियों का लाभ जिस ढंग से जनता को मिल रहा है आने वाले चुनाव में बीजापुर विधान सभा को भारी मतों से जीतेंगे, बस्तर में फिर से 12 में से 12 सीटें जीतेंगे।
आदिवासी आरक्षण के सवाल पर मोहन मरकाम ने कहा कि तत्कालीन सरकार को हाई कोर्ट में तथ्यों के साथ आँकड़े पेश करना था लेकिन तत्कालीन सरकार ने कोर्ट में नहीं रखी, तत्कालीन गृह मंत्री ननकी राम कंवर कमेटी के सिफ़ारिश और मुख्य सचिव के सिफ़ारिश को कोर्ट में ऐफ़िडेविट के माध्यम से रखना था उसे नहीं रखा जिसके कारण हाई कोर्ट ने इस आरक्षण को रद्द कर दिया, लेकिन भूपेश सरकार आदिवासी आरक्षण को लेकर गम्भीर है। जनसंख्या के अनुपात में आदिवासी की 32 प्रतिशत आरक्षण और ऐसे ही SC और OBC वर्ग को आरक्षण देंगें उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार सप्रीम कोर्ट गई है यदि वहाँ भी न्याय नहीं मिला तो विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर हम सर्वसम्मति से 9 वीं अनुसूची में जाकर बात रखेंगे जहां तमिलनाडु राज्य में 69 प्रतिशत आरक्षण है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आरक्षण के मामले में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण को लेकर भाजपा झूठी प्रचार कर रही है, तत्कालीन आदिम जाति कल्याण मंत्री रहे केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने तथ्यों को नहीं रखा इनके ग़लतियों का ख़ामियाज़ा प्रदेश व बस्तर के आदिवासी समाज को मिला रहा है, कांग्रेस पार्टी आदिवासी समाज के साथ है, आदिवासी समाज को न्याय मिलेगा और कांग्रेस पार्टी आदिवासी समाज को न्याय दिलाकर रहेगी। मोहन मरकाम ने कहा कि आदिवासी समाज को कुछ लोग गुमराह कर रहे है आदिवासी समाज और अन्य समाज की जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण का लाभ मिलेगा।
इस दौरान पत्रकार वार्ता में बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य शंकर कुडियम, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, पीसीसी सदस्य एवं ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर की प्रभारी रुकमणी कर्मा, ज़िला पंचायत सदस्य एवं पीसीसी सदस्य नीना रावतिया उद्दे, ज़िला पंचायत सदस्य एवं छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद के सदस्य बसंत राव ताटी, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका परिषद बीजापुर के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर के पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।