थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी दिनांक 02.11.2022
➡️ सट्टा पट्टी लिखते 02 सटोरिए रंगे हाथ पकड़ाये
➡️ सटोरियों के कब्जे से नगदी रकम सहित सट्टा पट्टी किया गया जप्त
➡️ दो प्रकरण में 4860₹ तथा एक नग मोबाइल फोन किया गया जप्त
➡️ आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
➡️ अंबागढ़ चौकी पुलिस की जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही जारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में जिले में जुआ सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी आभियान की कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर आरोपी विकास नागवंशी, रज्जाक मिर्ज़ा निवासी अंबागढ़ चौकी को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके कब्ज से 02 नग सट्टा पट्टी, 02 नग डॉट पेन, दाव में लगे नगदी रकम 4860₹ तथा एक नग मोबाइल फोन जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया|
दिनांक 02.11.2022 को थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े को मुखबिर से सूचना मिला एक व्यक्ति ग्राम कौड़ीकसा के शीतला मंदिर के पास तालाब किनारे लोगों को 1 रुपए का ₹80 देने का लालच देकर लोगों को नंबरों पर रूपए पैसे का दाव लगा कर सट्टा खिला रहा है, कि उक्त सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा प्रधान आरक्षक 497 मोहम्मद यासीन शेख़ के हमराह आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा को मौके पर भेजा गया, सट्टा खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गए, मौके पर आरोपी विकास नागवंशी पिता लोकेश नागवंशी उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 2 राजीव गांधी चौक अंबागढ़ चौकी को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया जिनके कब्जे से 1 नग सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न आंखों के नीचे रूपए पैसे का दाव लगा लेख है, 1 नग नीली स्याही का डॉट पेन, दाव में लगे नगदी रकम 4260₹ तथा 1 नग पुरानी इस्तेमाली रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन कीमती 5000₹ जुमला कीमती 9260₹ जब किया गया, आरोपी के विरुद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट तहत कार्यवाही किया गया|
इसी प्रकार दूसरे प्रकरण में आरोपी रज्जाक मिर्ज़ा पिता मिर्ज़ा जमाल उम्र 43 साल निवासी वार्ड नंबर 15 अंबागढ़ चौकी बस स्टैंड अंबागढ़ चौकी में सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके कब्जे से 1 नग सट्टा पट्टी, एक नग नीले स्याही का डॉट पेन तथा गांव में लगे नगदी ₹600 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट तहत कार्यवाही किया गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक 497 मोहम्मद यासीन शेख़, आरक्षक 1525 अर्जुन वर्मा का उल्लेखनीय भूमिका रहा|
*””थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा””*