भोपालपटनम। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम बीजापुर जिले के भोपालपटनम के यंग स्पोर्ट्स फुटबाल टीम ने नागपुर में फाइनल मुकाबले में कातोल को हराकर बीजापुर जिले के भोपालपटनम का नाम रौशन किया है। ,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

0
78

भोपालपटनम।
छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम बीजापुर जिले के भोपालपटनम के यंग स्पोर्ट्स फुटबाल टीम ने नागपुर में फाइनल मुकाबले में कातोल को हराकर बीजापुर जिले के भोपालपटनम का नाम रौशन किया है।

,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,

छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर शहर कातोल में YSFC फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में अंतर राज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें भोपालपटनम के यंगस्पोर्टस क्लब टीम ने हिस्सा लिया यंगस्पोर्ट्स की टीम ने फाइनल मुकाबले तक अन्य टीमो को हराकर फाइनल मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे भोपालपटनम की टीम ने पूरे जोश एवम शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कातोला की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर प्रथम प्राइस 35000 रुपये व ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
खेल के क्षेत्र में बीजापुर जिले का भोपालपटनम हमेशा आगे ही रहा है क्रिकेट हो या बैडमेन्टर यह के खिलाड़ी खेलो में अच्छी रुचि दिखाते हैं।बड़े- बड़े खेलो का आयोजन हुआ करता है अंतर राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे बड़े शहरों से खिलाड़ी आकर यह प्रदर्शन करते है। मगर यह के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन नही मिला पाता है खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने सरकारे हमेशा नाकाम रही है। खेलने के लिए मैदान और खेल सामग्री जैसी वस्तुएं सही ढंग से नही मिल पाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here