*मुखबिरी के शक में माओवादियों ने ,पत्रकार के भाई की कर दी हत्या, क्रेडा विभाग में टेक्नीशियन के पद पर था * भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट*
बीजापुर ::::::::प्रदेश व जिला के अंतिम छोर तेलंगाना राज्य की सीमा पर स्थित कोत्तापल्ली में माओवादियों ने मुखबिरी के शक में पत्रकार का भाई जो क्रेडा विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था का अपहरण कर जन अदालत लगा हत्या कर दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार कोत्तापल्ली निवासी बसन्त झाड़ी क्रेडा विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था, जिसका माओवादियों ने शुक्रवार 21 अक्टूबर को अपहरण कर लिया था ।
अपहरण के बाद माओवादियों ने जन अदालत लगा कर मुखबिरी के आरोप में दीपावली के दिन बसन्त की हत्या कर शव को गांव के पास फेंक दिया था ।
हत्या के बाद डरे सहमे परिजनों व ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है । इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है ।