*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, इंदरू केंवट की पुण्यतिथि, 22अक्टूबर को उनके गृहग्राम सुरूंगदोह में मनाई गई,* *तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,*

0
74

*स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, इंदरू केंवट की पुण्यतिथि, 22अक्टूबर को उनके गृहग्राम सुरूंगदोह में मनाई गई,*

*तेज नारायण सिंह की रिपोर्ट,*

दुर्ग कोंदल :::::पुण्यतिथि आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित नरेटी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पौत्र भागीरथी निषाद, संतू निषाद एवं परिजन उपस्थिति में मनाई गई।

पुण्यतिथि के अवसर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंदरू केंवट की समाधि स्थल पर पूजा अर्चना किया गया।

और घर में गांधी जी के द्वारा इंदरू केंवट को सौंपे गए स्वराजी झंडा को फहरा कर सलामी ली गई।

इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष ललित नरेटी कहा कि इंदरू केंवट ने गांधी जी के स्वराजी झंडा लेकर गांव गांव घूमकर लोगों की बैठकें लेकर जागरूक किया।

सेनानी इंदरू केंवट को एक बार अंग्रेज सेना गिरफ्तार करने की कोशिश किया तो वह कोटरी नदी कूद कर खुद को अंग्रेजों की चंगुल जाने से बचा लिया।

जिस समय लोगों के पास प्रचार प्रसार की कोई संसाधन नहीं थी, ऐसे समय में इंदरू केंवट ने अपने कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए पैदल गांव गांव घूम घूमकर लोगों में अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका।

देश की स्वतंत्रता को लेकर इनकी योगदान सदैव याद की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here