पेसा एक्ट पर जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण जिला पंचायत के सभागार में हुई आयोजित
,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
बीजापुर – कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन पर जिला पंचायत सभागार में छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रो पर विस्तार) नियम 2022 ’’पेसा एक्ट’’ पर जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का अयोजन हुआ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू द्वारा पेसा एक्ट नियम के महत्व को विस्तार से समझाया गया। बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को पेसा एक्ट संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन दिया गया। मास्टर ट्रेनर के रुप में उपस्थित उपसंचालक पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा द्वारा ग्राम सभा के गठन, अध्यक्ष के चुनाव, ग्राम सभा कोष एवं आरपीएमएल सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। मैं उक्त कार्यक्रम में सभी सीईओ जनपद पंचायत सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।