छोटे गोंगला के सभी ग्रामीण परिवारों को घर पर शुद्ध पेयजल
,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,
बीजापुर छोटे गोंगला गांव की कुल 67 परिवारों के घरो पर जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव के सभी घरो में नल कनेक्शन के माध्यम से घर पर जल प्रदाय किया जा रहा है। पूर्व में गांव में पेयजल हेतु 43 हेण्डपंप खनन किया गया था लोगो को पीने एवं निस्तारी के लिए हैण्डपंप जाना पडता था, बारिश, गर्मी सहित विभिन्न मौसम में पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। छोटे बच्चों की घर पर छोड़कर गृहणिया लंबी कतार लगाकर पानी लाने जाते थे विपरीत मौसम समस्या और भी बड़ी हो जाती थी किन्तु अब ग्रामीण खुश है, उत्साहित कि उनके घरों पीने का एवं निस्तारी हेतु पर्याप्त जल की आपूर्ति हो रही है। जनपद सदस्य श्री भावेश कोरसा बताते है कि घर पहुंच पानी की सुविधा से लोग बहुत खुश है, समय की बचत हो रही है और किसी भी मौसम में अब बिना कठिनाई के घर पर पर्याप्त जल उपलबघ हो रहा है।
सरपंच दसरी बाई कोरसा ने बताया कि समय-समय पर मोटर चालू कर पानी भरने का कार्य आपरेटर द्वारा किया जा रहे है जिससे लोगो को सही समय पर पर्याप्त पानी मिल रही है। 28 सितम्बर को हर घर जल सर्टिफिकेशन कार्य सरपंच एवं सचिव द्वारा प्रदान किया गया। सचिव विजय देवांगन के द्वारा जानकारी दिया गया कि ग्राम छोटे गोंगला के सभी घरों में नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्राप्त हो रहा है। ग्रामवासी ने घर पहुंच जल प्रदाय के इस योजना के लिए शासन प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।