छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर जिले में होगा गरिमामयी आयोजन
,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,
क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी होंगे मुख्य अतिथि
बीजापुर – छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवंबर को गरिमामयी जिला स्तरीय एक दिवसीय आयोजन होगा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्थापना दिवस मिनी स्टेडियम बीजापुर में आयोजित होगा। जिनके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी होंगे। छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रस्तुति विभाग-वार किया जाएगा। हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा नामजद अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसके अंतर्गत समस्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी होंगे। चिकित्सा व्यवस्था मुुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं टेंट, स्टेज, बेरिकेटस, माईक, जनरेटर, फ्लैक्स, बैक ड्राप बैनर, निमंत्रण कार्ड, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, गुलदस्ता, शाल, श्री फल, मोमेंटो, स्वल्पाहार, फायर ब्रिगेड, साफ-सफाई, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार, स्थानीय कलाकार के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन, लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री वितरण सहित विभिन्न दायित्व विभागीय अधिकारियों को सौंपा गया है।