जवानों के अतुल्य साहस और समर्पण को किया सलाम……..पढ़े पूरी खबर… राजेंद्र टेंबुकर की रिपोर्ट

0
97

थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी

➡️ पुलिस स्मृति दिवस पर थाना क्षेत्र के वीर सपूतों याद कर दिया गया अश्रुपूरित श्रद्धांजलि
➡️ वीरों के शिक्षा संस्थान के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि
➡️ जवानों के अतुल्य साहस और समर्पण को किया सलाम

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के थाना अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के जांबाज वीर पुलिस जवान जो अपने कर्तव्य को निभाते अपने मातृभूमि पर अपने प्राणों को न्यौछावर किए उनको आज ” **पुलिस स्मृति दिवस* ” के पावन पर्व पर थाना अंबागढ़ चौकी पुलिस एवं वीर जवानों के शिक्षा संस्थान जहां से जवानों ने अपनी शिक्षा दीक्षा प्राप्त की थी विद्यालय परिवार के साथ “पुलिस स्मृति दिवस” मनाया गया| जिसमें स्थानीय महाविद्यालय से शहीद सउनि0 नरबद बोगा ने शिक्षा प्राप्त किया था, ग्राम मेरेगांव के विद्यालय से शहीद नवाज खान तथा इसी प्रकार ग्राम माहुद के विद्यालय से अमर जवान शहीद कृश लाल साहू ने शिक्षा ग्रहण किया था| वीर शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पण किया गया तथा विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने शहीद वीर जवानों को अपना आदर्श मानते हुए उनकी वीरता को सलाम करते हुए हमेशा उनका ऋणी रहते मौका मिलने पर मातृभूमि का कर्ज़ अदा तत्पर रहने संकल्प लिया| इस दौरान महाविद्यालय, शाला परिवार के समस्त शिक्षकगण, छात्र छात्राएं एवं थाना अंबागढ़ चौकी परिवार से सहायक उपनिरीक्षक शंकर बर्वे आरक्षक ललित कुंजाम तथा अन्य ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here