थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी
➡️ एक सटोरिया सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ाया
➡️ आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम 1700₹ किया गया जप्त
➡️ थाना अम्बागढ़ चौकी पुलिस की अवैध शराब एवं सट्टा पर लगातार प्रभावी कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध शराब एवं सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम छेड़कर दिनांक 20.10.2022 को आरोपी उत्तम साहू निवासी बांधाबाजार को सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के कब्जे से 2 नग सट्टा पट्टी, एक नग नीले स्याही का डॉट पेन एवं दाव में लगे नगदी ₹1700 जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 4-(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया|
घटना का संक्षिप्त विवरण_ दिनांक 20.10.2022 को थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया के नेतृत्व में आरक्षक 1125 अर्जुन वर्मा, 1421 दूखूराम धुर्वे, स0आर0 104 को आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए शहर एवं थाना क्षेत्र के प्रमुख ग्रामों में जहां भीड़ भाड़ होने की संभावना हो उस स्थानों पर भ्रमण पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाया गया था, इसी दौरान ग्राम बांधा बाजार में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम बांधाबाजार में उत्तम साहू पिता भोंदू राम साहू उम्र 41 साल निवासी वार्ड नंबर 7 बांधाबाजार का लोगों को ₹1 का ₹80 देने का लालच देकर अंको पर रुपए पैसों का गांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है, की सूचना पर रेड कार्यवाही कर उत्तम साहू के कब्जे से 02 नग सट्टा पट्टी जिसमें विभिन्न अंगों के सामने ₹ रुपए पैसों का दाव लिखा हुआ, 01 नग नीले स्याही का डॉट पेन तथा दाव में लगे नगदी रकम 1700 को जप्त किया गया, आरोपी के विरुद्ध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक 350 जनक लाल उमरिया, आरक्षक 1125 अर्जुन वर्मा, 1421 दुखुराम धुर्वे एवं सहायक आरक्षक 104 अमृत तुलावी का उल्लेखनीय भूमिका रहा|
*”थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब एवं सट्टा पर कार्यवाही लगातार किया जा रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा”*
निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े
थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी