*भाजपा ने उग्र रूप धारण की , जंगी प्रदर्शन पुलिस बल पर भारी होते हुए नजर आई , भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार करने की मांग *दीपक मरकाम की रिपोर्ट*
सुकमा :::::::: जिले के बसस्टैड परिसर से रैली निकाल कर नगरपंचायत और सरकारी विधायक आवास घेराव किया गया, सुकमा जिला अध्यक्ष श्री हुंगा राम मरकाम के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन कर घेराव किया गया, आप को बता दें, इस घेराव के दौरान पुलिस बल भारी संख्या में तैनाती के बीच बैरीकेडिंग लगाई गई थी, पुलिस के द्वारा लगाई गई बैरीकेडिंग को तोड़कर विधायक आवास तक पहुंच कर कांग्रेस के अनैतिक कार्य करना बता कर हल्ला बोला और वहां प्रस्थान कर नगरपालिका परिषद भी जबरदस्त जंगी घेराव की ।
इस दौरान मौजूद रहे पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री मनोज देव,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री धनीराम बारसे,आदिवासी मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री अन्नू मंडावी,जिला मंत्री श्री संजय सोडी,जिला महामंत्री भाजपा श्री संजय शुक्ला,जिला महामंत्री भाजपा श्री महेंद्र सिंह भदौरिया,जिला कोषाध्यक्ष श्री उपेन्द्र सिंह चौहान,युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री मडकाम भीमा, युवा मोर्चा महामंत्री राजकुमार कश्यप, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती प्रधानी शंकर, पूर्व सरपंच परदेशी नाग , व सरपंच मुका राम नाग समेत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
*कर भला तो हो भला , आखिर भाजपा में संख्या बल कमी*
भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उग्र रूप नजर आई भले ही कार्यकर्ताओं की संख्या कमी नजर आई रौद्र रूप में तीसरी आंख खुलती हुई नजर आई , भले देर आए मगर दुरुस्त आए, कहीं निद्रा में रही भाजपा अब शायद आंख खुली है। इस आंदोलन के बीच भले ही 50 से 60 की संख्या में थे, दरअसल मरकाम और बारसे की जोश और जुनून 100 को भारी पड़ती हुई, नजर आई, बैरिकेडिंग को तोड़कर विधायक आवास तक पहुंचने में कामयाब हुए, पुलिस बल भी संयम बरतें हुए कोई हताहत नहीं हुई।
*इन मांगों पर घेराव की*
आदिवासियों की 32 प्रतिशत आरक्षण से 20 प्रतिशत करने व नगर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, स्थानीय बेरोजगारों भर्ती नहीं कर बाहारी लोगों को भर्ती करना और ग्राम पंचायत गोगला की सड़क मार्ग वर्षों से जर्जर है । उक्त सड़क को तत्काल डामरीकरण किया जाए, और एन एच 30 राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर हो चुकी है, उसे तत्काल नवीनीकरण करें , जिला अध्यक्ष हुंगा राम मरकाम ने कहा कि सुकमा जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ऐसे कृत्य को तत्काल बंद करें, और कांग्रेसी पार्षद शेख़ गुलाम सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेज बना कर कई लोगों को चूना लगाया और कुछ लोगों को पैसा वापस भी किया है और कुछ लोगों को नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा फारेस्ट विभाग ने एक्शन लेते हुए उक्त जमीन पर बाउंड्री वॉल निर्माण कर दी है ।SDM को विज्ञापन सौंपते वक्त कहां कि फारेस्ट विभाग ने एक्शन लेते हुए उनका कार्य कर चुकी है। अभी एसडीएम प्रीति दुर्गम को कहा आप को भी शेख गुलाम के खिलाफ एक्शन लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए, गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो भाजपा उग्र आंदोलन करने में बाध्य होगी, और साथ ही नगरपालिका को और राजस्व को कांग्रेसी पार्षद शेख गुलाम ने रिजर्व फारेस्ट की जमीन को अतिक्रमण कर भ्रष्टाचार करने का कार्य कैसे किया जवाब देना होगा।
*पार्षद शेख गुलाम को बाप बेटे का संरक्षण*
रिजर्व फारेस्ट के जमीन को कांग्रेस के बाप बेटे के संरक्षण में राजस्व जमीन दिखा कर अवैध तरीके फर्जी रजिस्ट्रेशन किया गया है। शेख़ गुलाम पार्षद पद में रहने लायक़ नहीं है।उसे तत्काल पद से बर्खास्त करें और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए
*जिले मे भ्रष्टाचारी बंद करें*
जिले के प्रत्येक सरकारी योजनाओं में पारदर्शी कार्य नहीं हो रही है। विभिन्न कार्य योजना भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार हो रही है। कांग्रेस सरकार कांग्रेस हितैषी बनीं हुईं हैं। और पक्षपात हो रही है। ऐसे कृत्य को बंद करें।
छत्तीसगढ़ आरक्षण कटौती के कारण राज्य के कोने कोने मे आंदोलन का दौर चल रहा है। आदिवासी हितैषी बताने वाले कांग्रेस पार्टी व कोंग्रेसी जनप्रतिनिधियों के दोहरा चरित्र को जनता के बिच उजागर करने, प्रदेश भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा के आवहन, पर बेनर तले जंगी प्रदर्शन कर घेराव किया गया है।