*शहर में बटन चाकु लेकर लोगो को, भयभीत करने वाले व्यक्ति पर, बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,* *दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

0
87

*शहर में बटन चाकु लेकर लोगो को, भयभीत करने वाले व्यक्ति पर, बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,*

*दीपक मरकाम की रिपोर्ट*

जगदलपुर :::::: संजय मार्केट में बटन चाकु लेकर घुमने वाला व्यक्ति कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में लिया

आरोपी के खिलाफ सिटी कोतवाली में मामला दर्ज।

जप्त संपत्ति- एक बटन चाकु ।

नाम आरोपी-दिलीप रावट पिता स्व0 तीमन रावट उम्र 22 वर्ष निवासी नयामुण्डा तिरंगा चैक जगदलपुर।

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अपराध करने के नियत से शहर में घुमने वाला एक व्यक्ति को बटन चाकु के साथ गिरफ्तार करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 22 साल जो, संजय मार्केट में अवैध रूप से बटन चाकु लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर, भयभीत कर रहा है।
सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा व अति0 पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्षन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया। पुलिस टीम के द्वारा संजय मार्केट में पहुंचकर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ पर अपना नाम दिलीप रावट पिता स्व0 तीमन रावट उम्र 22 वर्ष निवासी नयामुण्डा तिरंगा चैक जगदलपुर का होना बताया। जिसके कब्जे से एक बटन चाकु बरामद कर, जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – एमन साहू
सहा.उपनिरी. – सुधराम नेताम, मीना यादव
प्र.आर. – धरम कश्यप
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर, आशीष ठाकुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here