विधायक श्री मंडावी ने जिले के चिन्हित 8 गौठानों में महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रिलय पार्क की स्थापना के लिए किया शिलान्यास,,,,,,,,,,,,,,,,तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने मंगलनार, गदामली, ईटपाल, गंगालूर, हीरापुर, चिन्ताकोंटा, रूद्रारम और कोत्तुर में बनेगा महात्मागांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क ‘‘रीपा‘‘
बीजापुर गांधी जी के ग्राम सुराज के सपना को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए उनकी जयंती के अवसर पर जिले के चारों विकासखण्डों में चिन्हित 2-2 गौठानों में महात्मा गांधी रूरल पार्क (रीपा) की स्थापना का शिलान्यास किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास से विडियों कॉन्फ्रेसिंग के जरिये प्रदेश के विभिन्न गौठानों में ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजिविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाने के उद्देश्य से ‘‘रीपा‘‘ का शिलान्यास किया।
बीजापुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मंडावी ने जिले के 8 गौठानों में महात्मा गांधी रूलर औद्योगिक पार्क (रीपा) का शिलान्यास किया। जिसमें विकासखण्ड भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत गदामली एवं मंगलनार, विकासखण्ड बीजापुर के ईटपाल एवं गंगालूर, विकासखण्ड उसूर के हीरापुर एवं चिंताकोंटा और विकासखण्ड भोपालपटनम के रूद्रारम एवं कोत्तुर के गौठान शामिल है। उक्त गौठानों में 2-2 करोड़ की लागत से उद्यमिता विकास एवं आजिविका संर्वधन के लिए महात्मा गांधी इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना होगी।
छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढे़गा गांव की स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं ग्रामीण युवाओं को उद्यमिता संर्वधन से आत्मनिर्भरता आएगी। शासन की योजना ग्रामीण परिवारों के लिए उम्मीद की एक नई किरण है। जिसमें आर्थिक समृद्धि और आत्मनिर्भर की ओर प्रशस्त होंगे। वृहदस्तर पर इन गौठानों में रीपा के तहत आईल मिल, मशाला उद्योग, सीमेंट पोल, चैन लिंक, फेंसिंग, फ्लाई एश जैसे विभिन्न उद्योग स्थापित किए जाएगें। जिसमें ग्रामीणों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
जिला स्तर पर शिलान्यास कार्यक्रम जिला कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत एवं छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।