बस्तर संभाग के सदर बनने के बाद पहली बार वसीम अहमद भोपालपटनम पहुंचे अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने उनका जोरदार स्वागत व इस्तकबाल किया।
,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,,,
भोपाल पटनम:::: बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के अध्यक्ष जनाब हाजी वसीम अहमद के साथ दंतेवाड़ा सदर जनाब हाजी कासिम रिजवी, किरंदुल सदर जनाब जमील खान साहब, बीजापुर सदर जनाब इम्तियाज साहब और बस्तर संभाग के समन्वय समिति के आफताब आलम मौजूद रहे।
भोपालपटनम से 12 किलोमीटर दूर लिंगापुर में 50 वर्ष पुरानी मस्जिद खंडहर हो रही थी, जिसे बस्तर संभाग के अध्यक्ष वसीम अहमद व जमात के सभी लोगों ने मिलकर सलाह मशवरा कर इस मस्जिद की तामीर ( निर्माण)जल्द से जल्द शुरू करने की फैसला लिया।
इस मौके पर भोपालपटनम के सदर आमिर खान साहब सेक्रेटरी मोहम्मद इरशाद खान, छोटू लाल खान, शेख रज्जाक, मकबूल अहमद, असलम रजा, विचार खान, शेख मकबूल , शेख हासम, वहाब कल्लूटी,सरवर नवाज खान, कैसर खान,और बीजापुर कमेटी के लोग मौजूद थे।