शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया
,,,,,,,,,,,,भोपालपटनम से तेजनारायण सिंह की रिपोर्ट,,,,,,,,,,,
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण
न के जन्मदिवस अर्थात शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार अंतर्गत भोपालपटनम विकासखण्ड के उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। श्री लक्ष्मीनारायण ओड़दल शिक्षक को ज्ञानदीप पुरस्कार, श्रीमती बी. शकुन्तला सहायक शिक्षक, श्री राजकुमार कोंड्रा सहायक शिक्षक, एवं कुमारी पुष्पलता मडे सहायक शिक्षक को शिक्षा दूत पुरस्कार तथा श्री मट्टी नागैया प्र.अ. को उत्कृष्ट शिक्षक से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विगत दो वर्षों में सेवा निवृत हुए श्री ए. सुधाकर से.नि. प्रधानअध्यापक, श्री झाड़ी पोचैया से.नि. प्रधानअध्यापक, श्री आत्रम शंकर से.नि. प्रधानअध्यापक, श्री कोरम निम्मैया से.नि. प्रधानअध्यापक, श्री बुडगुल लक्ष्मीनारायण से.नि. प्रधानअध्यापक, को भी सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ श्री रवि साहू, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री लालू राठौर, कृषक कल्याण परिषद् के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य श्री बसंत राव ताटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आधिकारी गण के करकमलों से उक्त पुरस्कारों को प्रदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार ठाकुर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। विकासखंड भोपालपटनम से श्री कमलेश ध्रुव ए.बी.ई.ओ., श्री अरब खान सी.ए.सी., श्री श्रीनिवास एटला सी.ए.सी., श्री शेख मकबूल सी.ए.सी., श्री अप्पाजी चंद्रशेखर सी.ए.सी. श्री रामप्रकाश यालम सी.ए.सी., श्री के.जी. यादगिरी सी.ए.सी. कर्यक्रम में उपस्थित रहे।