फिल्म पुष्पा की तर्ज पर, टवेरा वाहन मे बेस कीमती सागौन गौला को ,तेलंगाना राज्य ले जाने के प्रयास में ,वाहन सहित ड्राइवर भी पकड़ा गया ,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,
भोपालपटनम:::::: बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में अंतर्राज्यीय सागौन तस्करों द्वारा बेशकीमती सागौन की तस्करी करने के लिए नये नये पैंतरों का प्रयोग किया जा रहा है । इस बार सागौन तस्करों द्वारा टवेरा वाहन में सागौन के गोले भर कर तेलंगाना राज्य ले जाने का प्रयास कर रहे थे, किंतु वन विभाग की मुस्तैदी से तस्करी कर रहे वाहन और वाहन चालक को धर दबोचने में विभाग सफलता हासिल किया है ।
वन परिक्षेत्र अधिकारी भोपालपटनम पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि रात लगभग 1.30 से 2.00 बजे के आसपास भोपालपटनम के सीतानगर और तारलागुड़ा के बीच अवैध रूप से सागौन गोलों का परिवहन करते हुए टवेरा वाहन और चालक को विभाग के कर्मचारी और वन सुरक्षा समिति द्वारा पकड़ा गया है । पकड़े गए सागौन लकड़ी की अनुमानित कीमत 2.50 लाख के करीब आंकी गई है । पकड़ा गया वाहन चालक तेलंगाना के भूपालपल्ली का निवासी है । अवैध तस्करी कर रहे वाहन और चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है