*सत्ता की घमंड या अपनी वाहवाही ने आदिवासी समाज के पदाधिकारियों को बनाया बंधक……।संजीत ठाकुर।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट;-*

0
531

*सत्ता की घमंड या अपनी वाहवाही ने आदिवासी समाज के पदाधिकारियों को बनाया बंधक……।संजीत ठाकुर।आर.एल.कुलदीप की रिपोर्ट;-*

राजनांदगांव:-
मोहला-मानपूर विधायक की घटिया मानसिकता का आदिवासी समाज द्वारा विरोध


कार्यक्रम स्थल से ऊठाकर थाने में बैठाना व रमेश हिड़ामे को घेर कर रखवाना ऐसे कृत्य की घोर निंदा किया जाता है विधायक मोहला मानपूर को ऐसा कृत्य नहीं करवाना चाहिये भविष्य में जरूर चिंतन होगी।
मोहला मानपूर चौकी के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्र की जनता को ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर माननीय मुख्यमंत्री को आभार देने शामिल होने के प्रचार-प्रसार करने वाले सर्व आदिवासी सामाज के ब्लॉक अध्यक्ष श्री संजीत ठाकुर को शुभारंभ अवसर पर ऊठाकर थाने में बिठाया गया और स्थान बस स्टैंड पर रमेश हिड़ामे को घेर के रखा गया पर ज्ञापन समाज के प्रमुखों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी को जिला सौगात पर आभार व्यक्त कर ज्ञापन को मुख्यमंत्री जी के हाथों पहुंचाये ज्ञापन में मात्र यह मांग है कि क्षेत्रवासियों के मंशानुरूप मोहला के खसरा न॔ 199/1 (नीलगिरी डीपो) में ही जिला मुख्यालय बनाया जाये।
तदउपरांत सर्व आदिवासी सामाज के ब्लॉक अध्यक्ष को लेने थाना पहुंच आदिवासी समाज के लोगों व युवाओं द्वारा नारे बाजी किया गया फिर टी आई मोहला के द्वारा रमेश हिड़ामें लखन कलामे के हाथो सुपुर्द किया गया इस विषय को लेकर क्षेत्र की जनता में विधायक मोहला-मानपूर के प्रति बहुत नाराजगी है लोग कह रहे हैं कि विधायक मोहला-मानपूर के ईसारे पर यह सब हो रहा है।ऐसे विधायक जो जब से चुनकर आये हैं क्षेत्र में लड़वाने का काम कर रहे हैं वे इस मंशूबे पर कभी सफल नहीं होंगे।

मोहला के संरक्षक श्री हिरे सिंह घावड़े श्री जगत सलामे अध्यक्ष श्री नारेंद्र नेताम नागवंशी गोंड समाज के ब्लॉक अध्यक्ष श्री रमेश हिड़ामे नागवंशी गोंड समाज ब्लॉक अं चौकी अध्यक्ष श्री दरोगा नेताम नागवंशी गोंड सामाज ब्लॉक छुरीया/डोंगरगढ़ अध्यक्ष श्री दिनेश कोरेटी जी ध्रुव गोंड सामाज के ब्लॉक अं चौकी अध्यक्ष श्री संतराम नेताम श्री गोपाल नेताम युवा प्रभाग संभाग संरक्षक श्री राजेंद्र नेताम सामाजिक कार्यकर्ता लखन कलामे रमेश आचला भुवन धुर्वे डूमेश्वर तारम राजू मांझी नागवंशी गोंड सामाज युवा जिला अध्यक्ष धर्मेंद सोरी इत्यादी लोगों ने संयुक्त रूप से प्रेस जारी कर विधायक मोहला-मानपूर द्वारा सर्व आदिवासी सामाज के ब्लॉक अध्यक्ष व नागवंशी गोंड महासभा मोहला के महासचिव श्री संजीत ठाकुर के साथ यह कृत्य सोभा योग्य नही है।

श्रीमान विधायक जी को सोच समझकर निर्णय लेने का अवसर खो दिया क्योंकि जिस जनता अपना चहेता समझकर उन्हे जनता के हित में कार्य कारने का जिम्मेदारी दिये थे।लेकिन वे आज वाहवाही के वा सत्त की घमंड के चक्कर में खुद को याद रखा लेकिन उस जनता को भुलाकर राजनीति के गलियों में भटक गया। जनता का विश्वास नहीं जीत पाये विधायक इन्द्रशाह मण्डावी।अब तो क्षेत्र में विपक्ष का हो सकता है दबदबा अगला चुनाव2024 की होगी कांट्टो की टक्कर।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here