छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई भोपालपटनम की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न ,,,,, भोपाल पटनम से मुर्गेश शेट्टी की रिपोर्ट,,,,,,,
भोपाल पटनम ::::::छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई भोपालपटनम की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुई ।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर ।
संगठन के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद 26 अगस्त को सांस्कृतिक भवन भोपालपटनम में सभी सहायक शिक्षकों की उपस्थिति में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराकर नई ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
जिसमें अध्यक्ष श्री अप्पाजी चंद्रशेखर ,उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र एट्टी एवं श्री नागेश गोरला संरक्षक श्री जयहिंद लाटकर एवं श्री कविराज सत्यनारायण, सचिव श्री सुरेश राव गोटा,सह सचिव श्री रमेश सोढ़ी,कोषाध्यक्ष श्री दुर्गम मलैया एवं श्रीशैलम कुम्मर प्रवक्ता श्री केजी यादगिरी,श्री बीरा रामचंद्रम,जंगटी सत्यनारायण, मीडिया प्रभारी श्री सुभाष गुर्रम एवं श्री हरीश उप्पल एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री शनिराव मरपल्ली, श्री वासम संटी श्री भूपतराव गुम्मड श्री वेंकट गुरला श्री आर पवन, श्री डी आनदं राव ।