बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक अध्यक्ष लखेश्वर बघेल और उद्योग व जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के अध्यक्षता में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्यों ने 32 करोड़ की बजट को बढ़ाकर 100 करोड़ करने का प्रस्ताव ,,,,,,,,,,,
दीपक मरकाम की रिपोर्ट,,,,,,,,
जगदलपुर ::::::::बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक अध्यक्ष लखेश्वर बघेल और उद्योग व जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के अध्यक्षता में कोण्डागांव जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया इस बैठक में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्यों ने 32 करोड़ की बजट को बढ़ाकर 100 करोड़ करने का प्रस्ताव किए सदस्यों ने वनाधिकार मान्यता पत्र पट्टाधारियों को शासन की योजनाओं का लाभ देने के साथ ही किसानों का पंजीयन और केसीसी कार्य को ग्राम स्तर व्यापक प्रचार प्रसार करने की अवश्यकता बताई साथ ही वनाधिकार ऋण पुस्तिका का वितरण ज्यादा से ज्यादा किया जाए बैठक में मुख्यमंत्री के भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में संभाग में 427 की घोषणाओं एवं निर्देश पर पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा किए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बैठक में उपाध्यक्ष संतराम नेताम, विक्रम मंडावी, बस्तर सांसद दीपक बैज, कांकेर सांसद मोहन मंडावी, विधायक मोहन मरकाम, चंदन कश्यप, रेखचन्द जैन, श्रीमती देवती कर्मा, राजमन बेंज़ाम, अनूप नाग कमिश्नर एवं सचिव बविप्रा श्याम धावड़े के अलावा सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, बविप्र के मनोनीत सदस्य, सातों जिला के कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी व गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
बैठक में एनएमडीसी के द्वारा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण में देरी के लिए सांसद, विधायक सहित सभी अतिथियों ने नाराज़गी ज़ाहिर किए उन्होंने कहा कि बस्तर की आवश्यकता को ध्यान में रखकर कार्य को तत्परता दिखाएं सदस्यों ने आगामी माह सितम्बर में एनएमडीसी के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक रखने की मांग की जिसमें बस्तर संभाग के विकास कार्यों सहित क्षेत्र में लालपानी, भर्ती, रेलवे सहित अन्य समस्या का निराकरण के लिए चर्चा किया जाएगा ।
प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने दंतेवाड़ा जिले में लालपानी से प्रभावित ग्रामों के संचालित नेरली, धुरली जल प्रदाय योजना के सम्बंध में बविप्र उपाध्यक्ष संतराम नेताम की अध्यक्षता में एक जांच समिति के प्रस्ताव दिए जिसमें अध्यक्ष श्री बघेल ने समिति को जांच करवाने हेतु निर्देशित किए, समिति में विधायक देवती कर्मा, विक्रम मंडावी, रेखचंद जैन, राजमन बेंज़ाम होंगे ।
अध्यक्ष बघेल ने कहा कि प्राधिकरण के बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा किया गया सभी सदस्यों में क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किए सभी की सक्रियता दिख रही है शासन की प्राथमिकता वाले योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इसके लिए सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करें उन्होंने जल जीवन मिशन और नरवा, ग़रवा,घुरवा और बाड़ी के कार्य में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई।
बैठक में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि सामाजिक भवन के कार्यों की समीक्षा समय-सीमा में कलेक्टर करें प्रदेश सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लोंगों को लाभ दिया जाए इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी अपने क्षेत्र के विकास कार्य में प्रयास किया जाना है बाढ़ के समय सभी जिलों ने अच्छा कार्य किए इसके लिए सभी को बधाई दी ।
बैठक में कांकेर से बालेंग़ा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के निर्माण में देरी के कारण की जानकारी अतिथियों ने लिया बैठक में सड़कों के विकास के साथ-साथ केशकाल घाटी और कांकेर शहर बाईपास सड़क के विकास पर चर्चाकर अधिकारी को ठेकेदार पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए शासकीय कर्मचारियों के लिए निर्माणाधीन बिल्डिंग के हस्तांतरण और स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा किए।
बैठक में प्राधिकरण के मद से स्वीकृत निर्माण कार्यों की पूर्ण-अपूर्ण सम्बन्धी जिलावार समीक्षा किए अपूर्ण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए संभाग में सर्व आदिवासी भवन और सामाजिक भवन के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री की घोषणा की प्रगति की समीक्षा जिलों के कलेक्टर द्वारा किया जाए नरवा, गरबा, धुरवा, बाड़ी कार्यक्रम अंतर्गत गोबर ख़रीदी की समीक्षा किए ।
कार्यक्रम को उपाध्यक्ष संतराम नेताम, विक्रम मंडावी, सांसद कांकेर मोहन मंडावी ने सम्बोधित किया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिया गया वर्ष 2022-23 में जिलावार 261 अनुशंसित निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति के कार्यों समीक्षा किए शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना अंतर्गत भौतिक एवं वित्तीय प्रगति लाने के निर्देश दिए अनुसूचित जनजाति वर्ग कृषकों के असाध्य नलकुपों में ऊर्जीकरण, नलकुप खनन कार्य के लिए प्राधिकरण मद से दिए गए राशि को वापस करते समय कलेक्टर के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए ।
वन अधिकार प्रमाण पत्र धारी कृषकों के समूह में चौनलिंक फ़ेसिंग कार्य, फ़ेसिंग फलदार पौधेरोपण एवं सब्ज़ी उत्पादन कार्य, वनोपज- कृषि उपज आधारित प्रसंस्करण ईकाई स्थापना चर्चा किए अध्यक्ष श्री बघेल ने आजीविका मिशन के लिए महिला समूह को दिए गए मशीनों की समय-समय पर जांच किया जाए साथ ही रॉ मटेरियल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
बैठक में आदिवासी संस्कृति के संरक्षण एवं सांस्कृतिक विधाओं का अभिलेखीकरण कार्य की प्रगति के साथ साथ घोटूल, मातागुडी, देवगुड़ी, प्राचीन मृतक स्थल का राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने पर चर्चा किए अतिथियों ने मृतक स्थल पर शेड निर्माण व नलकुप की व्यवस्था की मांग किए।
शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सामाजिक प्रास्तिथि प्रमाण पत्र की प्रगति की समीक्षा किए जन्म पश्चात जारी किए गए कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए स्वास्थ्य केंद्र के भवन विहीन पर आवश्यक प्रगति लाने के निर्देश दिए अतिथियों ने सीएसआर की राशि का उपयोग संभाग के सभी जिलों में राशि का उपयोग विकास कार्यों में किया जाएगा ।
उपस्थित अतिथियों ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा की जाने वाली पत्राचार का जवाब देने के निर्देश दिये बैठक कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बस्तर संभाग में वेक्टर जनित रोगों के कारण और बचाव के सम्बंध में आवश्यक जानकारी दी ।