*संस्कार मिला है,उस शिक्षा को अपने जीवन काल में उपयोगी बना कर चलना सीखो।,,,,,प्रधानाचार्य आर, एल, कुलदीप की खबर*

0
126

*संस्कार मिला है,उस शिक्षा को अपने जीवन काल में उपयोगी बना कर चलना सीखो।,,,,,प्रधानाचार्य आर, एल, कुलदीप की खबर*

दुर्गूकोंदल:-

सरस्वती शिशु मंदिर दुर्गुकोंदल में कक्षा सप्तम के भैया बहनों के द्वारा कक्षा अष्टम के भैया बहनों को विदाई दिया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान सेवालाल चिराम जी एवं श्रीमान शुकाल राम जुर्री जी तथा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित वन विभाग में अधिकारी के पद पर पदस्थ श्री मान जयलू राम दुग्गा जी उपस्थित रहे। अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन में विदा ले रहे भैया बहनों को कहा की, इस संस्था में जो शिक्षा एवं संस्कार मिला है उस शिक्षा को अपने जीवन काल में उपयोगी बना कर चलने का संदेश दिया साथ में प्रवीण सूची में आने वाले भैया बहनों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत करने घोषणा किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान संतलाल मोहन जी एवं समस्त आचार्य एवं दिदियां का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here