*आदिम जाति सहकारी समिति दुर्गूकोदल में विपणन वर्ष 2024 25 के तहत 65852.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है*     

0
31

*आदिम जाति सहकारी समिति दुर्गूकोदल में विपणन वर्ष 2024 25 के तहत 65852.80 क्विंटल धान की खरीदी की गई है*

 

दुर्गूकोंदल:-

28 फरवरी तक धान उठाने लेने का अवर मुख्य सचिव का आदेश के बावजूद अभी भी केदो में पड़ा है 29322.47 किवंटल* दुर्गूकोदल 28 फरवरी 2025 समर्थन मूल्य में होने वाली धान खरीदी के बाद खरीदी केदो में धान का उठाओ 28 फरवरी तक पूरा करने का आदेश छत्तीसगढ़ शासन और खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम की अवर सचिव के द्वारा 28 फरवरी तक खरीदी केंटो से धान का उठाव करने का आदेश जारी किया गया था लेकिन आज 28 फरवरी 2025 तक उपार्जन केन्द्र दुर्गुकोंदल में तत्काल धान उठाव के लिए टी०आò / डी०ओ० जारी करने आदेश नहीं हुआ इस संबंध में लेप्स प्रबंधक जितेंद्र साहू ने बताया है कि

सहकारी समिति दुर्गुकोंदल में 62852.80 क्विटल धान खरीदी की गई है, परिदान 33530.33 एवं शेष 29322.47 केन्द्र में जाम है, समिति की एवं कर्मचारियो आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, यदि बेमौसम बारिश एवं तेज धुप से धान को नुकसान होता है, तो समिति को आर्थिक क्षति की संभावना है। एवं चुहे और किट भी धान को क्षति पहुंचा रहे है। हमाल भी गाडी नही लगने से अपने घर जा रहे है। खरीदी बंद हुए एक माह पूर्ण होने जा रहा फिर भी उठाव में कोई प्रगति नही होने से समिति के कर्मचारी मानसिंक एवं आर्थिक रूप से परेशान है। शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार साहू ने शासन से मांग कर

, अतिशीघ्र ही उपार्जन केन्द्र दुर्गुकोंदल के लिए टी०ओ०/ डी०ओ जारी कर धान उठाव करने की मांग की है जिससे प्रत्येक वर्ष की भांति समिति में हानि कि पुर्नरावृत्ति न हों।

[

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here