*प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी होगी महाशिवरात्रि को दो दिवसीय मेला महोत्शव, होगी रात्रि महाराष्ट्र गोंदिया का छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम सुरज का किरण।आर, एल, कुलदीप की रिपोर्ट :-*
दुर्गूकोंदल:-
ग्राम झिटकाटोला के ईमली मोड़ का
मेला महाशिवरात्री के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी होगी।
26/02/2025 से, 27 तक दो दिवसीय मेला का आयोजन रखा गया है।
27 फरवरी का रात्री में सुरज की किरण छ्त्तीसगढी नाचा व्यास धमदी गोंदिया महाराष्ट्र का कार्य क्रम रखा गया है। तो आप लोग भी आईऐ झिटकाटोला का मेला मंडाई और परिवार के साथ इंज्वाय किजिए।
इसकी जानकारी सरपंच झिटकाटोला दुर्गा धनसिंह ध्रुव पुजारी यशंवत तिवारी कमल ठाकुर, देवनाथ जैन, बुधवार सिंह ठाकुर देवल खड्हे कन्हैया
ठाकुर ने दी।
बता दुं की वहीं शिव मंदिर है जहाँ श्रधालु महाशिवरात्रि के उपल्क्ष में पुजा पष्ट भी कर सकते है। होगी आप सभी की दो मनोकामना पुर्ण एक तो मेला का भ्रमण दुसरा महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ का दर्शन।
तो परिवार के साथ आईऐ और भगवान भोलेनाथ का दर्शन पश्चात मेला का मजा लेकर रात्रिकालिन छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का आंनद लिजिए
।