*बोलोरो ने मारी बाईक सवार को ठोकर चाचा भतीजी की मौके पर मौत एक की हालत गंभीर*
भानुप्रतापपुर:-
शाम साढ़े 6 बजे बाइक में सवार पुजारीपारा कलंगपुरी निवासी सदाराम नेवारा(55), यामिनी नेवारा(24) और भुनेश्वरी नेवारा(25) भानुप्रतापपुर से मजदूरी करके रोज की तरह वापस अपने घर जा रहे थे
इसी बीच ग्राम संबलपुर मुक्तिधाम के पास सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक को जबरदस्त ठोकर मार दी*
*इतनी जबरदस्त थी कि सदाराम नेवारा (55) और इनके भतीजी भुनेश्वरी नेवारा (25) निवासी की मौके पर ही मौत हो गई
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।