*जिला पंचायत कांकेर क्षेत्र क्रमांक 09 दुर्गूकोदल में 09 अभ्यर्थियों का नामांकन वैध पाया गया नाम वापसी 6 फरवरी को*।
दुर्गूकोदल :-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत जिला पंचायत कांकेर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 दुर्गूकोदल अनुसूचित जनजाति मुक्त सदस्य निर्वाचन हेतु आज 4 फरवरी 2025 को नामांकन पत्रों की जांच जिला कांकेर में की गई जिसमें 9 अभ्यर्थियों का नामांकन वैध पाया गया जिसमें अभ्यार्थी अमिता उयके, देवलाल नरेटी, धनीराम ध्रुव, फूलसिंह शोरी,जोहन लाल गावड़े,नागसाय तुलावी, राकेश कोमरा, श्यामलाल नरेटी,सुखेशवरी मंडावी का नामांकन पत्र वैध पाया गया वहीं 6 फरवरी को नामांकन पत्र नाम वापसी का आखिरी दिन है 6 फरवरी को ही नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित की जाएगी।